Web  hindi.cri.cn
चीनी विश्व सुन्दरी
2012-05-21 09:38:51

विकासः शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश के श्रोता आर.एन.सिंह ने अपने पत्र में यह लिखा है कि आज का तिब्बत, चीनी प्रदेशों की सैर, शनिवार व रविवार के हिन्दी गीतों का गुलदस्ता, सी.आर.आई. प्रशंसा एवं साधुवाद का पात्र है। समाचार तो सर्वत्र उपलब्ध हैं। पत्र के अलावा उन्होंने एक कविता भी लिखी। इस के लिये बहुत धन्यवाद।

चंद्रिमाः भागलपुर, बिहार के एकता रेडियो श्रोता संघ के अध्यक्ष मौ. खालिद अंसारी ने हमें भेजे पत्र में यह लिखा है कि सब से पहले सी.आर.आई. की पूरी टीम को हमारे कल्ब की ओर से ढेरों शुभकामना। निवेदन आगे लिखना ये हैं कि आप के यहां से प्रसारित हर रोज सी.आर.आई. का कार्यक्रम सुनते हैं। सभी कार्यक्रम बेहद अच्छे रोचक, ज्ञानवर्धक एवं जानकारी से परिपूर्ण होती हैं।

विकासः उन्होंने यह भी लिखा है कि खासकर नवंबर 2011 के आप की आवाज़ ऑन लाइन कार्यक्रम में श्रोता चंद्रभान सिंह ढ़िन्डोरिया जी के जीवन के बारे में प्रोग्राम हमें अच्छा लगा। मैं कहना चाहता हूं कि आप की आवाज़ ऑन लाइन कार्यक्रम में कभी मुझे भी मौका दिया जाए। खालिद भाई हम ज़रूर आप द्वारा दिये गये मोबाइल नंबर से आप को फ़ोन करेंगे।

चंद्रिमाः मऊनाथ भंजन, उत्तर प्रदेश के गोल्डन रेडियो लिस्नर्स कल्ब के अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने हमें भेजे पत्र में यह लिखा है कि दशहरा एवं दिपावली की बधाई स्वीकार करें। हमारे कल्ब की तरफ़ से सी.आर.आई. के सभी श्रोताओं एवं कार्यक्रम प्रस्तुति करने वाले सी.आर.आई. परिवार को दशहरा एवं दिपावली की बधाई। बहुत बहुत धन्यवाद, राजेश जी। हालांकि आपका पत्र देर से हमारे पास पहुंचा है लेकिन श्रोताओं के पत्रों का हमेशा हमारे कार्यक्रम में स्वागत है।

1 2 3 4 5
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040