Web  hindi.cri.cn
चीन में एक लोकप्रिय कार्यक्रम——ई चेन डाओ डी
2012-05-11 09:21:00

विकासः अच्छा, दोस्तो, यह मधुर गीत सुनने के बाद हम आप का पत्र मिला कार्यक्रम जारी रखें। अगला पत्र है चांदनी चौक, दिल्ली के हमारे श्रोता राधा रानी खंडेलवाल का। उन्होंने ने अपने पत्र में यह लिखा है कि सी.आर.आई. हिन्दी कार्यक्रम में आप की पसंद में ललिता दीदी पुराने गाने श्रोताओं की पसंद को ध्यान में रखकर ज्यादा से ज्यादा गाने सुनवाये हमें इंतजार रहेगा। आज का तिब्बत कार्यक्रम हमारे कल्ब के सभी लोगों की पहली पसंद बन गई, जो कि बहुत ही अच्छा कार्यक्रम है। चीनी भाषा सीखें भी एक बहुत अच्छा कार्यक्रम है। बुधवार को शिक्षा व स्वास्थ्य कार्यक्रम सब के दिलों पर छा रहा है। यह प्रोग्राम बेहतरीन है, जो कि बड़े बूढ़े व बच्चे सब के लिये प्रिय है।

चंद्रिमाः राधा रानी खंडेलवाल जी, आप को हमारे कार्यक्रम के समर्थन के लिये बहुत बहुत धन्यवाद। और हम ज़रूर आप की बातें अलग-अलग कार्यक्रमों के उदघोषक व उदघोषिका को बताएंगे। नयी दिल्ली में स्थित हमारे श्रोता अखिल पाराशर ने हमारे वेब पर यह लिखा है कि चाइना रेडियो इंटरनेशनल हिंदी सेवा के सभी सदस्यों और श्रोताओं को प्यार भरा नमस्कार! मैं आज चाइना रेडियो हिन्दी सेवा को अपना राय देना चाहता हूँ कि चाइना रेडियो को i-phone और android पर अपना apps बना लेना चाहिए। आज के समय में आधुनिक यंत्रों का उपयोग अधिक होने लगा हैं, अगर चाइना रेडियो भी अपना apps निकालेगा, तो अधिक से अधिक लोग जानने लगेंगे। मुझे आशा है कि चाइना रेडियो मेरी इस राय के बारे में सोचेंगे। धन्यवाद!

विकासः अखिल जी, आप को भी धन्यवाद। आप की राय बहुत अच्छी है। लेकिन यह केवल हमारे हिन्दी विभाग द्वारा नहीं चलाया जा सकता है।इसके लिए तकनीकी सेवा और नयी मीडिया सेवा आदि विभागों का समर्थन भी चाहिए। पर हम ने आप की राय हमारे नेता को बतायी है, आशा है भविष्य में वह अमल में आएगी।

1 2 3 4 5 6
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040