Web  hindi.cri.cn
चीन में एक लोकप्रिय कार्यक्रम——ई चेन डाओ डी
2012-05-11 09:21:00

विकासः और एक सुझाव है, जो मुबारकपुर, आज़मगढ़ उत्तर प्रदेश के आलमी रेडियो लिस्नर्स क्लब के अध्यक्ष मोहम्मद असलम द्वारा दिया गया, कि आज मई की छै तारीख का साप्ताहिक प्रोग्राम टाप फ़ाई को सुना यह प्रोग्राम मुझे बहुत ही पसन्द आता है। फ़िर भी मैं आप से एक गुज़ारिश करता हुं कि आप इस प्रोग्राम में केवल चीन और भारत के ही गीतों का ज़िक्र ना करें, बल्कि विश्व भर के गीत और उनसे जुड़ी जानकारी दें। ऐसा करने से प्रोग्राम बहुत ही अच्छा और पसन्द आयेगा। यह सब प्रोग्राम आप के बहुत अच्छे हैं बस थोडा सा विकास की ज़रुरत है और टॉप 5 से टॉप टेन रखा जाये, प्रोग्राम के अन्त में प्रसारित चीनी भाषा का प्रोग्राम साप्ताहिक करें ताकि आप के पास समय का अभाव ना हो और श्रोताओं को जानकारी मिल सके।

चंद्रिमाः तो हेमा जी, हमारे श्रोताओं की सलाह आप को कैसी लगी?और उन पर आप क्या कहना चाहती हैं?

हेमाः जी, बहुत बढ़िया। हमारे श्रोता दोस्तों द्वारा दी गई सलाह और सुझाव इसी बात को दर्शाते कि वे हमें कितना चाहते हैं और हमारे कार्यक्रमों पर इतना ध्यान देते हैं। सुधार की गुंजाइश तो हर काम में मौजूद होती है। तो जैसा कि हमारे आज़मगढ़ उत्तर प्रदेश के आलमी रेडियो लिस्नर्स क्लब के अध्यक्ष मोहम्मद असलम द्वारा कहा गया कि हिन्दी और चीनी गीतों के अलावा भी दूसरे गाने सुनाएँ तो ये हमारा वादा है कि हम आगे भी ऐसा करते रहेंगे। अभी कुछ समय पहले माइकिल जैक्सन की पुण्यतिथि पर हमने उनके कुछ हिट गाने सुनाए थे और अभी पिछले महीने यानी अप्रैल में हमने टाइटेनिक की 100वीं पुण्यतिथि पर और टाइटेनिक के 3 डी वर्जन की भी चर्चा के साथ-साथ गाना सुनाया था और भारत की प्रादेशिक भाषाओं पर आधारित कार्यक्रम हम अक्सर बनाते रहते हैं। जिनमें पुराने और नए गीतों को शामिल किया जाता है। जहाँ तक रही बात टॉप 5 को टॉप 10 बनाने की बात तो इससे ज्यादा खुशी की और क्या बात हो सकती है हमें आपसे बातें करने का और ज़्यादा वक्त मिलेगा। बहरहाल, इस विषय पर ज़रुर ध्यान देंगे और शायद भविष्य में आपकी और हमारी मुलाकात का समय बढ़ जाए।

विकासः हेमा जी, मेरे पास और एक पत्र है, जो सुकुड़ा, ओड़िसा के हमारे श्रोता राजिन्द्र बरिहा द्वारा लिखा गया है। इस में उन्होंने यह लिखा है कि नारियों की प्रगति का गान सुनाता न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम सब से मनमोहक हो रहा है। मातृदिवस यानि मडर्स दे के अवसर पर हेमा दीदी द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम सच में हृदय को आनन्दित कर डाला। स्नेहमयी, त्यागमयी और सहनशील जन्मदात्री मां के बारे में एक बेहतरीन कार्यक्रम प्रसारण किया गया। उस कार्यक्रम को प्रस्तुत किया हेमा दीदी ने। सब से सार्थक और भावोदिपक कार्यक्रम प्रस्तुति के लिये समग्र हिन्दी परिवार को धन्यवाद।

चंद्रिमाः उन के अलावा नयापारा ओड़िसा के चीन मैत्री कल्ब के अध्यक्ष हेम सागर नाएक ने हमें भेजे पत्र में यह लिखा है कि मैं चाइना रेडियो का एक पुराना श्रोता हूं। दिनांक 2 अगस्त, 2011 की स्पेशल कार्यक्रम, जो हेमा कृपलानी द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिस में पटना बिहार के आनन्द कुमार तथा दिपक कुमार दास श्रोता की भेंट वार्ता सुनाया गया, काफ़ी पसंद आया।

1 2 3 4 5 6
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040