चंद्रिमाः यह चाइना रेडियो इन्टरनेशनल है। आप का पत्र मिला कार्यक्रम सुनने वाले सभी बहनों व भाइयों को चंद्रिमा का प्यार भरा नमस्कार।
विकासः विकास का भी प्यार भरा नमस्कार। हमारे कार्यक्रम में आप सभी का स्वागत है।
चंद्रिमाः श्रोता दोस्तो, आज हमने एक बार फिर एक मेहमान को स्टूडियो में बुलाया है। आप सभी इस मेहमान से काफी पहले मिल चुके हैं।
विकासः जी हां, पर अभी हम इस मेहमान के नाम का खुलासा नहीं करेंगे। एक पत्र पढ़ने के बाद आप लोग ज़रूर अंदाजा लगा सकेंगे।
चंद्रिमाः अच्छा उपाय है। तो मेहमान जी, आप ज़रा इंतजार कीजिये। सब से पहले हम कलेर बिहार के मो. आसिफ़ खान का एक पत्र पढ़ेंगे। इस में उन्होंने यह लिखा है कि सी.आर.आई. हिन्दी सेवा में प्रसारित हेमा कृपलानी जी द्वारा प्रोग्राम टॉप-5 इन दिनों भारत वर्ष में धूम मचा रहा है। 14 अगस्त को प्रसारित प्रोग्राम, जिसमें भारतीय स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षा बंधन पर, जो गीत बजाये, वह भी लाजवाब था। उसे सभी ने पसंद किया। हेमा जी के द्वारा प्रसारित समाचार भी बहुत ही लाजवाब है, प्रोग्राम पेश करने की शैली अद्भुत एवं निराली है। आवाज़ में काफ़ी मीठास है, जो श्रोताओं का दिल जीत लिया करती है।
विकासः अच्छा, दोस्तों, यह सुनकर आप लोग ज़रूर जान गये होंगे कि आज स्टूडियो में आने वाली मेहमान का नाम क्या है?
चंद्रिमाः जी हां, ये हैं हमारी हिन्दी सेवा की एकमात्र भारतीय महिला कर्मचारी हेमा कृपलानी जी। आप का हार्दिक स्वागत है।
हेमाः आप का पत्र मिला कार्यक्रम सुनने वाले सभी श्रोता दोस्तों को हेमा कृपलानी का प्यार भरा नमस्कार।
विकासः हेमा जी, शायद आप नहीं जानती हैं कि हमारे बहुत सारे श्रोता आप द्वारा प्रसारित कार्यक्रम को बहुत पसंद करते हैं। जैसे मो. आसिफ़ खान भाई ने कहा कि आप की मीठी-मीठी आवाज़ और कार्यक्रम बनाने की शैली इत्यादि गहन रुप से हमारे श्रोताओं को आकर्षित कर रही है। क्या आप अपने समर्थकों को कुछ कहना चाहती हैं?
हेमाः सबसे पहले तो चंद्रिमा जी और विकास जी आप का बहुत-बहुत धन्यवाद कि आपने मुझे आप का पत्र मिला कार्यक्रम में शामिल किया। मो. आसिफ़ खान जी के साथ-साथ मैं अपने सभी श्रोता दोस्तों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहती हूँ कि आपको टॉप 5 कार्यक्रम की प्रस्तुति पसंद आ रही है। साथ-साथ इस बात को भी कहना चाहूँगी कि आप ई-मेल और पत्रों के द्वारा अपनी राय और सुझाव भी लगातार भेजते रहते हैं जिससे हम अपने कार्यक्रमों को और भी बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं।
चंद्रिमाः हेमा जी, मो.आसिफ़ खान भाई ने आप की प्रशंसा के साथ साथ कुछ सुझाव भी दिया है। उन्होंने लिखा है कि मेरे पास समय का अभाव है, फिर भी आप का प्रोग्राम निश्चित रुप से सुनता हूं। हमारे कल्ब के सभी सदस्य इस प्रोग्राम को अपने लिस्ट में नंबर 1 पर रखा है। टॉप 5 प्रोग्राम में गीतों का चयन करते समय पुराने और हिट गीतों को ध्यान में रखकर करें, तो ये प्रोग्राम और भी बेहतर होगा।