एक सामान्य किसान परिवार की लड़की से एक मशहूर तिब्बती गायिका बन कर दसियों वर्षों में छाईतान चोमा ने अनगिनत उपाधियां प्राप्त कीं हैं। भूतपूर्व चीनी नेता माओ त्सेतुंग, चो अनलाई, पूर्व राष्ट्राध्यक्ष च्यांग त्सेमिन और वर्तमान राष्ट्राध्यक्ष हू चिनथाओ आदि नेताओं ने भी उन से मुलाकात की है। उन्होंने हमेशा कहा कि उन के द्वारा प्राप्त कामयाबियां देश के प्रशिक्षण , जनता के समर्थन से अलग नहीं की जा सकतीं । वे गीतों के जरिए अपने समर्थकों को धन्यवाद देना चाहती हैं । आज 72 वर्षीय छाईतान चोमा अभिनय मंच पर भी सक्रिय हैं । वर्ष 2008 में उन्होंने पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह की अग्नि रिले में भाग लिया और उन्होंने ऑलंपिक सांस्कृतिक समारोह में भी भाग लिया । छाईतान चोमा ने एक बार फिर अपनी मधुर आवाज़ से शुभकामना दी थी।
तो दोस्तो, आज के कार्यक्रम के अंत में आप सुनिए तिब्बती गायिका छाईतान चोमा द्वारा गाया गया तिब्बती लोकगीत《मदिरा का गीत》। मदिरा का गीत चीनी लोकगीत का एक भाग है । विभिन्न स्थलों और विभिन्न जातियों में अपने-अपने मदिरा गीत हैं ।लोग मदिरा गीत गाने से एक दूसरे की भावनाओं व विचारों का आदान-प्रदान करते हैं । छाईतान चोमा ने देश व जनता के प्रति प्यार की भावना को मदिरा गीत के जरिए दिखाया है। सुनिए यह गीत ।
अच्छा दोस्तो, आज का कार्यक्रम यहीं तक समाप्त हुआ। आज आप ने सुने मशहूर तिब्बती गायिका छाईतान चोमा द्वारा गाए गए तिब्बती लोकगीत। चीनी लोग परम्परागत त्योहार नए वर्ष की खुशियां मना रहे हैं। आशा है कि तिब्बती गायिका छाईतान चोमा की मधुर गीतों के जरिए हमारी खुशियां भी आप लोगों तक पहुंचाई जाएगी। नया वर्ष आ चुका है, उम्मीद है कि आप सब लोग खुशहाल रहेंगे और स्वस्थ रहेंगें। अच्छा अब श्याओ थांग को आज्ञा दें, नमस्कार ।