Web  hindi.cri.cn
तिब्बती गायिका छाईतानचोमा द्वारा गाए गए तिब्बती गीत
2012-02-09 16:40:20

दोस्तो, वर्ष 1937 में छाइतान चोमा का जन्म तिब्बत के शिकाज़े क्षेत्र के एक किसान परिवार में हुआ। तिब्बती भाषा में छाईतान चोमा का मतलब दीर्घायु देवी है। तिब्बत नाचगान का समुद्र है। बचपन से ही छाईतान चोमा ने अनेक तिब्बती लोकगीत गाना सीख लिया था । वर्ष 1956 में छाईतान चोमा ने शिकाज़े क्षेत्र की युवा प्रतिनिधि के रूप में ल्हासा में तिब्बत क्षेत्र के युवा संघ प्रतिनिधि सम्मेलन में भाग लिया। उन्होंने सम्मेलन के सांस्कृतिक समारोह में गीत गाया, उन की मधुर आवाज़ ने समारोह में उपस्थित सभी लोगों को प्रभावित किया । इस तरह छाईतान चोमा को तिब्बती नाचगान मंडल में दाखिला मिल गया और वह एक एकल गायिका बन गईं, तभी से उनका गायिका का जीवन शुरू हुआ ।

अब आप सुन रहे हैं छाईतान चोमा द्वारा प्रस्तुत《हिमालय में आ रहा है वसंत》, जिस में वसंत की ऋतु में हिलामय क्षेत्र के प्राकृतिक दृश्य का वर्णन किया गया है और इसी क्षेत्र में रहने वाले तिब्बती बंधुओं का सुखमय जीवन भी प्रकट हुआ है। गीत के बोल इस प्रकार है:

बह रही है वसंत की हवा

फूल हैं मेरे जन्मस्थान के

खिलते हैं घास के मैदान में

वसंत आ रहा है हिमालय में

तिब्बती लोगों के परिवार है व्यस्त

करते हैं खेती का काम सुनहरी ऋतु में

फ़सल लेते हैं भविष्य में


1 2 3 4 5
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040