Web  hindi.cri.cn
तिब्बती दादी मां पादमा यांगजेन का जीवन
2012-01-18 10:04:15

यह चाइना रेडिय़ो इंटरनेशनल है। श्रोताओं को श्याओ थांग का नमस्कार। चीन का तिब्बत कार्यक्रम में आपका स्वागत है। दोस्तो, आज से हम "सामंजस्यपूर्ण तिब्बत के लेग्पो क्षेत्र में बसे लोगों के बारे में"श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रम पेश करेंगे। आशा है इन कार्यक्रमों के जरिए आपको तिब्बत के लोका प्रिफैक्चर में बसे लेग्पो वासियों का जीवन, उनकी संस्कृति और रीति रिवाज़ के बारे में जानकारी मिल सकेगी।

लेग्पो क्षेत्र दक्षिण पश्चिम चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के लोका प्रिफेक्चर की छ्वोना कांऊटी में स्थित है, पहाड़ों, नदियों , जंगलों और घास के मैदानों से घिरे इस क्षेत्र के प्राकृतिक दृश्य अपनी विशेष पहचान बनाते हैं, इस अद्भुत दर्शनीय क्षेत्र में मनपा और तिब्बती दोनों अल्पसंख्यक जातियां पीढ़ी दर पीढ़ी मेलजोल के साथ रहती आयी हैं। आज के इस कार्यक्रम में हम आपको लेग्पो क्षेत्र के मागमांग टाऊशिप के जीवन दृश्य और स्थानीय रीति रिवाज देखने लिए चलते हैं । तो आइये, सुनिये सबसे पहले तिब्बती दादी पादमा यांगजेन की कहानी ।

तिब्बती दादी पादमा यांगजेन से मुलाकात महज एक संयोग की बात है। जब हम लेग्पो पहुंचे, तो संबंधित विभाग के कर्मचारी ने हमें बताया कि आजकल अधिकांश लोग कई किमी. दूर पहाड़ी क्षेत्र में लकड़ी काटने गये हैं, उनसे मिलने के लिये वहां जाना जरूरी है। इसलिये हम उनसे मिलने पहाडी क्षेत्र के लिये रवाना हुए ।

हम बस में सवार होकर सबसे पहले पहाड़ की तलहटी पर आ पहुंचे, फिर टेढ़ी मेढ़ी ढलानों व घने जंगलों को पार कर यह दृश्य नजर आया कि एक खुले मैदान पर कुछ लोग चाय पीते हुए गपशप कर रहे थे, अन्य कुछ गीत गा रहे थे, पास की पहाड़ी से एक छोटी नदी कल कल करते हुए आगे बह जाती है।


1 2 3 4 5 6
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040