घर में लैंडलाइन टेलीफोन का प्रयोग बहुत सुविधापूर्ण है
दस वर्ष पहले तिब्बती युवती केचङ ने भीतरी क्षेत्र स्थित केंद्र शासित शहर छोंगछिंग के एक विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की शिक्षा पूरी की। वह काम करने के लिए तिब्बत में वापस लौटी। उन्होंने कहा कि अपनी क्लास में 50 से अधिक सहपाठी अलग-अलग तौर पर देश के भीतरी क्षेत्रों में समुद्र तटीय शहरों, पेइचिंग और युन्नान प्रांत जैसे स्थलों में कामकाज करते हैं। इस वर्ष के मई माह में स्नातक स्तर तक शिक्षा प्राप्त करने की दसवीं वर्षगांठ के उपलक्ष में क्लास के सहपाठियों ने एक मिलन समारोह आयोजित किया। संयोग से कामकाज के कारण केचङ भाग नहीं कर सकीं। मिलन समारोह में दूसरे सहपाठियों ने विडियो से केचङ के साथ ऑनलाइ बातचीत की। इस तरह के संपर्क से तिब्बत पठार में रह रही केचङ को दुख महसूस नहीं होता। मिलन समारोह की चर्चा में उन्होंने कहा:
"उस समय दूसरे सहपाठी भीतरी क्षेत्रों में समारोह में उपस्थित थे। कुछ लोग दस वर्षों के बाद दूसरे सहपाठियों से पहली बार मिल रहे हैं। मैं तिब्बत में मोबाइल में माइक्रो चैनल से उनके साथ बातचीत करती थी। मैंने शिक्षकों और सहपाठियों को धन्यवाद दिया कि उन लोगों ने मेरे साथ अपने जीवन के सुनहरे चार वर्ष बिताए। साथ ही मैंने उनसे तिब्बत आने का निमंत्रण भी दिया। मिलन समारोह बहुत सफल रहा। मुझे लगता है कि इन्टरनेट से हम लोगों के बीच दूरी बहुत कम हो रही है।"