तिब्बती छात्र कंप्युटर कक्षा में
पिछली शताब्दी में 90 के दशक में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में लैंडलाइन टेलीफोन और मोबाइल फोन के प्रयोग से लोगों के जीवन में भारी परिवर्तन आया। वर्तमान में तिब्बती लोगों में ब्रॉडबैंड, वायरलेस,थ्री जी सेवा का इस्तेमाल भी दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। सूचना क्रांति से उनका जीवन दिन-प्रति-दिन सुविधापूर्ण होता जा रहा है। यहां तक कि बड़ी संख्या में किसान और चरवाहे इन्टरनेट का प्रयोग कर बाहरी दुनिया के बारे में जानकारी लेते हैं, इससे उनका जीवन स्तर उन्नत हो रहा है।
पिछले माह 11 जून को चाइना मोबाइल कंपनी की तिब्बती शाखा ने फोर जी नेटवर्क के अनुभव वाला समारोह राजधानी ल्हासा में आयोजित किया। इसके साथ ही तिब्बत फोर जी के युग में प्रवेश कर गया। बताया जाता है कि अब तिब्बत में चुमुलांगमा पर्वत के शीविर और पोटाला महल समेत 50 स्थलों में फ़ोर जी वाले केंद्र स्थापित किये गये हैं। इस वर्ष के भीतर ल्हासा के प्रमुख शहरी क्षेत्र में इन्टरनेट का पूरी तरह प्रयोग किया जा सकेगा। फ़ोर जी का अनुभव लेने आए तिब्बती युवा केसांग फिंगत्सो ने हमारे संवाददाता को बताया:
"मुझे लगता है कि थ्री जी की तुलना में फ़ोर जी की गति अधिक है, और इस वजह से इसका ज्यादा संख्या में लोग इस्तेमाल करेंगे। मुझे लगता है कि हमारे यहां का युवा वर्ग इसे ज्यादा मात्रा में खरीदेगा क्योंकि वो इसकी प्रतीक्षा में है।"