कंप्युटर में तिब्बती अक्षरों से आलेख लीखते हुए तिब्बती विद्यार्थी
नन्हे बच्चे आईपैड खेलते हुए
ब्रॉडबैंड और वायरलेस से मोबाइल तक तिब्बती लोग आधुनिक युग के साथ-साथ इन्टरनेट का प्रयोग करते हैं। विशेषकर युवा लोग डिजिटल युग में फ़ैशन की खोज कर रहे हैं।"तुम्हारे यहां वाइफ़ाइ सेवा है या नहीं?"यह वाक्य आज के तिब्बती युवा की जुबान पर है। ल्हासा वासी तिब्बती लड़की छीतान चोका बैंक में काम करती हैं। कामकाज के अवकाश के समय उसे अपनी सहेलियों के साथ कैफ़े में रुकना पसंद है। कारण ये है कि यहां फ़्री वाइफ़ाइ उपलब्ध है। तिब्बती लड़की छीतान चोका ने कहा:
"सहलियों के साथ हमें माइक्रोब्लॉगिंग की चर्चा करना पसंद है, साथ ही लोकप्रिय मोबाइल गेम्स खेलना भी पसंद है। मुझे और दोस्तों को ऑनलाइन शॉपिंग सबसे ज्यादा पसंद है। कभी कभार हम एक दूसरे से ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान खरीदी गई सामग्रियों के बारे में जानकारी देती हैं। आजकल हमें इन्टरनेट का प्रयोग करना बहुत सुविधापूर्ण लगता है। हर बार पार्टी में भागीदारी के दौरान हम मोबाइल में माइक्रो चैनल से उन लोगों को ठीक समय पर संबंधित खबर प्रसारित करते हैं, जो पार्टी में भाग नहीं लेते। ये सब बहुत सुविधापूर्ण लगता है।"