चोना कांऊटी के पर्यटन उद्योग के विकास के साथ साथ स्थानीय जातीय संस्कृति भी अच्छी तरह परिसंरक्षित और प्रदर्शित हो गयी है। काष्ठ कटोरों और बांस वस्तुओं जैसी मोन्पा जाति की विशेषता वाली हस्तशिल्पी कृतियां पर्यटकों को बहुत पसंद आयी हैं, जिस से स्थानीय किसानों व चरवाहों की आय भी पहले से काफी बड़ी हद तक बढ़ गयी है। बड़ा लाभ मिलने से स्थानीय वासी पर्यटन उद्योग का विकास करने में पहले से और अधिक सक्रिय हो गये हैं, अब वे घरेलू होटल चलाने और मोन्पा जाति के विशेष रहन सहन के जरिये देशी विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने को संकल्पबद्ध हैं।