पर्यटन उद्योग के विकास के चलते चोना कांऊटी ने सहायक आधारभूत संस्थापनों की निर्माण प्रक्रिया को गति भी दी है। मसलन चोना कांऊटी प्रसिद्ध रमणीय पर्यटन स्थल लेग्पाको में पर्यटक स्वागत केंद्र और बुनियादी अस्पताल का निर्माण करने को तैयार है, ताकि पर्यटन उद्योग के विकास के लिये सहायक सेवा उपलब्ध करायी जा सके। भविष्य में स्थानीय सरकार 26 करोड़ य्वान जुटाकर कांऊटी शहर से पर्यटन स्थल की ओर पहुंचने वाले पक्के राजमार्ग का निर्माण भी कर देगी।
चन ता युंग ने कहा कि पर्यटन उद्योग के विकास से तिब्बत को सहायता देने वाले कामकाज के लिये नया विचार लाया है। उनका कहना है:"तिब्बत आने के बाद पर्याप्त सर्वेक्षण दौरा करने और योजना बनाने के आधार पर हम ने पर्यटन उद्योग के विकास को केंद्र बनाकर तिब्बत को सहायता देने का नया आयाम शुरु कर दिया। अप्रैल में हम ने आंह्वी प्रांत में चोना कांऊटी के पर्यटन संसाधन से अवगत कराने की गतिविधियां चलायीं। वहां पर हम ने आश्चर्यचकित तिब्बत, तिब्बत का उद्गम स्थल लोका शीर्षक पर्यटन प्रचार प्रसार सप्ताह आयोजित किया । क्योंकि आंह्वी प्रांत की जनसंख्या बहुत ज्यादा है, इसलिये यह स्थल संभवतः पर्यटकों का स्रोत बन जायेगा।"