कह सकते हें कि चीन के राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक इतिहास में जो महत्वपूर्ण भूमिका छंगदू की रही है उसका कारण उसकी संपन्नता है और उसकी सम्पन्नता का प्रमुख स्रोत यही जल प्रबंधन प्रणानी है जिसके कारण यहां खेतों को खूब पानी मिला और कृषि तथा इसके परिणाम स्वरूप उद्योग धंधे भी खूब फले फूले
समाप्त।।