तीन भागों में बंटी इस जल प्रबंधन प्रणाली के माध्यम से लगभग 2200 वर्ष पहले यह सुनिश्चित किया गया कि यहां बाढ़ और सूखे दोनों से बचने के लिए पहाड़ों को काटकर प्राकृतिक चैनल बनाए जाएं। इस प्रणाली को देखने से अहसास हुआ कि चीन के प्राचीन राजवंशों के पास ज्ञान तो था ही दूरदृश्टि भी थी।