Friday   Aug 15th   2025  
Web  hindi.cri.cn
फिलिस्तीन की पहली महिला कैफ़े
2017-04-13 14:32:01 cri

युवा व्यापारी ओसामा यासिन अकसर जैस्मीन कैफ़े में आते रहते हैं। उन्होंने कहा कि, मैं यहां का पुराना ग्राहक हूं। हर हफ्ते मैं तीन बार यहां आता हूं। मैं दुबई में रहता हूं, लेकिन काम के लिये अकसर विदेश जाता रहता हूं।, जैसे जर्मनी, बेल्जियम व इटली आदि। विदेश में काम करने के अनुभवों से मेरा विचार भी धीरे धीरे बदल गया। उनमें पुरुष व महिला की समानता भी शामिल हुआ है। हमें महिलाओं का सम्मान करना चाहिये। और साधारण जीवन में मैं भी अपनी कोशिश से महिलाओं की मदद करता हूं।

 

दोपहर को तीन बजे कैफ़े के ग्राहक मुख्य तौर पर फैशनेबल युवा लड़की हैं। वे या तो अरबी हुक्के पीते हुए दोस्तों के साथ बातचीत करती हैं, या तो परिवार जनों के साथ कैफ़े या मिठाई खाती हैं। युवा महिला ग्राफिक डिजाइनर मजिद अस्साली लैपटॉप के सामने काम कर रही हैं। उनके अनुसार जैस्मीन कैफ़े एक शांतिपूर्ण जगह है, जहां उन्हें कोई दबाव नहीं लगता।

उन्होंने कहा, मैं बहुत संवेदनशील हूं। पर यहां मुझे बहुत अच्छा लगता है। मेरा काम शांतिपूर्ण वातावरण में किया जाना होता है। इसलिये मैं कैफ़े के कोने पर बैठकर लैपटॉप के सामने चुपचाप से काम करती हूं। कुछ लोग शायद पुराने विचारों के कारण महिलाओं के काम में पक्षपात करते हैं। लेकिन मुझे विश्वास है कि महिलाओं के प्रति काम करने में कोई समस्या नहीं होगी। 99 प्रतिशत महिलाएं अच्छी तरह से काम कर सकती हैं।

1 2 3 4 5 6
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
कोई टिप्पणी नहीं
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040