20161101 चीन-भारत आवाज़
2016-11-03 19:25:17 cri
छन ह्वीली ने कहा कि ता चू रॉक कार्विंग्स हमारे बुज़ुर्गों द्वारा छोड़ी गई सांस्कृतिक विरासत है। संरक्षण के साथ साथ इसका उचित इस्तेमाल भी किया जाना चाहिए, ताकि और अच्छी तरह इसका संरक्षण हो सके। उन्होंने कहाः
"हम सिर्फ़ संरक्षण के लिए संरक्षण का काम नहीं करते। अच्छी तरह सुरक्षित करने के बाद हमें इसका उत्तराधिकार और इस्तेमाल भी करना चाहिए। ऐसे में विरासत की गारंटी हो सकेगी। संरक्षण और इस्तेमाल में अंतरविरोध नहीं हैं, बस संतुलन कायम रहना चाहिए।"
छन ह्वीली ने कहा कि हम पर्यटन के विकास के ज़रिए ता चू रॉक कार्विंग्स का इस्तेमाल करते हैं, फिर पर्यटन आय से इसका और अच्छी तरह संरक्षण करेंगे। दोनों में सकारात्मक चक्र स्थापित होना ता चू रॉक कार्विंग्स के लिए सबसे अच्छी बात है।
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|