ता चू रॉक कार्विंग्स में सबसे अधिक मूर्तियां बौद्ध धर्म से संबंधित हैं, जबकि ताओ धर्म और कंफ्यूशियस संबंधी मूर्तियां भी मौजूद हैं। स्टोन कार्विंग्स के निर्माण का उद्देश्य बौद्ध धर्म के पवित्र शास्त्र को नक्काशी और मूर्तियों के माध्यम से लोगों को सरल ढंग से समझाना है। गाइड ल्यू शुआंग ने बतायाः
"पाओ तिंग शान पर रॉक कार्विंग्स का निर्माण वर्ष 1174 से 1252 तक किया गया था, इसका उद्देश्य स्थानीय लोगों को बौद्ध धर्म को समझाना था। इसलिए यहां पर मूर्तियां और चित्र आम तौर पर जीवन के विषय से संबंधित हैं। लोग इसे देखते ही समझ जाते हैं।"
ता चू रॉक कार्विंग्स को 1 दिसंबर 1999 को यूनेस्को की विश्व सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल किया गया। ता चू रॉक कार्विंग्स के संरक्षण की चर्चा में शोधकर्ता छन ह्वीली ने कहाः
"ता चू रॉक कार्विंग्स का संरक्षण निर्माण से ही शुरू हुआ। बहुत सी मूर्तियां गुफ़ाओं में ही निर्मित की गई थीं, जिससे बारिश, तूफ़ान और भूंकप जैसे प्राकृतिक कारकों के प्रभाव से बचा जा सके। समय बीतने के साथ साथ मूर्तियों पर कुछ न कुछ नुकसान पहुंचा है। इन्हें और अच्छी तरह सुरक्षित करने के लिए हमने संरक्षण केन्द्र और निगरानी व्यवस्था स्थापित की।"
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|