Thursday   Aug 7th   2025  
Web  hindi.cri.cn
संडे की मस्ती 2015-09-13
2015-09-11 11:14:47 cri
  

अखिल- वाह दाद देनी होगी इस नौजवान को, जो इतने नेक काम के लिए दुनिया का चक्कर लगाया। चलिए दोस्तों, मैं आपको बताता हूं कि 104 साल की अम्मा ने बदल दी गांव की तकदीर।

दोस्तों, छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में गंगरेल जलाशय के समीप नैसर्गिक तथा वन संपदाओं से परिपूर्ण ग्राम कोटार्भी है। जिला मुख्यालय धमतरी से यह गांव मात्र 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। धमतरी के कलेक्टर भीम सिंह की अपील पर गांव की 104 साल की वृद्धा कुंवर बाई यादव सबसे पहले शौचालय बनाने के लिए आगे आईं. कुंवर बाई की दृढ़इच्छा शक्ति ने आज गांव की तकदीर बदल कर रख दी है।

बकरियां चराकर जीवन-यापन करने वाली कुंवर बाई ने बकरियां बेचकर 22 हजार रुपये में गांव में सबसे पहले शौचालय बनाया. इतना ही नहीं, स्वच्छता अभियान से प्रेरित कुंवर बाई ने बाकायदा घर-घर जाकर लोगों को शौचालय बनाने के लिए प्रेरित भी किया और गांववालों को इसके फायदे समझाने में कामयाब भी हुईं। आज यह गांव खुले में शौच से मुक्त है।

ग्राम पंचायत बरारी के आश्रित ग्राम कोटार्भी में लगभग साढ़े चार सौ की जनसंख्या है। गांव को खुले में शौच मुक्त बनाने बेमिसाल नेतृत्व क्षमता का परिचय देने वाली 104 वर्षीया कुंवर बाई की अद्भुत कहानी है। बकरियां चराकर जीवन-यापन करने वाली की बूढ़ी काया भले ही जवाब दे रही हो, लेकिन उनकी जिंदादिली आज भी ग्रामीणों के लिए अनुकरणीय है।

जीवन के आखिरी पड़ाव में भी उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति लाजवाब है. उन्होंने बकरियों को बेचकर 22 हजार रुपये जुटाए और गांव में सबसे पहले शौचालय बनवाया, जो नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्पद है. आज कोटार्भी के सभी घरों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत शौचालय निर्मित हो चुके हैं।

इतना ही नहीं, जंगल ऊपरपारा में रह रहे 30 कमार परिवारों ने भी स्वच्छता और शौचालय की अनिवार्यता को आत्मसात करते हुए अपने घरों में शौचालय बनवा लिए हैं। अब कोई लोटा लेकर जंगल की तरफ नहीं जाता।

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
कोई टिप्पणी नहीं
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040