संडे की मस्ती 2015-09-13
2015-09-11 11:14:47 cri
यांग- दोस्तों, कैसी लगी आपको यह ख़बर। सच में, उस वृद्ध महिला के जज्बे को सलाम और दाद देनी चाहिए। चलिए, मैं आपको शी लिलियांग लामा के बारे में बताती हूं कि जिसने पानी में चलने का बनाया नया रिकार्ड।
दोस्तों, चीन के शाऊलिन टैम्पल के लामा शी लिलियांग ने पानी में चलने का नया रिकार्ड बनाया है। क्वानझाऊ, चीन, के एक जलाशय में पानी में तैरते हुए 200 प्लाईवुड फट्टे के उपयोग से शी ने 125 मीटर की दूरी तय कर अपना ही रिकार्ड तोडा़। पहली बार सिर्फ 15 मीटर की दूरी तय कर शी ने चौथे प्रयास में 125 मीटर का नया रिकार्ड बनाकर अपना पिछला 120 मीटर का रिकार्ड तोडा़। शी ने इसे पूरा करने में भौतिकी के ब्यूऐंसी के नियम की मदद ली। शी ने कहा इस कार्य के लिए सटीक संतुलन, ट्रेनिंग और बहुत तेज गति का होना बेहद जरूरी है।
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|