यांग- दोस्तों, यह था हमारा संडे स्पेशल। चलिए... दोस्तों, अभी हम चलते हैं अजीबोगरीब और चटपटी बातों की तरफ।
यांग- दोस्तों, ब्रिटेन के एक 19 साल के लड़के ने साइकिल से 30,000 किलोमीटर की दूरी तय कर दुनिया का चक्कर लगाया है और उसने करीब 60,000 पाउंड जुटाया। वह भारत भी गया था. इस तरह वह इस यात्रा से इस उपलब्धि को हासिल करने वाला सबसे युवा व्यक्ति हो गया है।
19 साल के टॉम डेविस ने ब्रिटेन के डोरसेट पहुंच कर अपनी यात्रा समाप्त की. उसने करीब छह महीना तक सड़क से सफर किया।
डेविस ने बताया, ''मैंने दुनिया का साइकिल से चक्कर लगा लिया है। यह बहुत अच्छा लग रहा.'' गार्डियन अखबार ने उसके हवाले से बताया है, ''काफी दर्द हुआ, बहुत परेशानी हुई पर यात्रा खत्म करना शानदार रहा।''
वह रोजाना औसतन करीब 100 किलोमीटर चला करता था और करीब 27 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से साइकिल चलाता था।
इस यात्रा के जरिए प्रोस्टेट कैंसर यूके, कार्नी कम्युनिटी के लिए धन जुटाया गया है जो वंचित तबके के युवाओं के लिए काम करता है।









