2008-09-17 21:38:51

पेइचिंग पैरा ऑलंपिक का समापन समारोह

पेइचिंग पैरा ऑलंपिक प्रतियोगिता के प्रथम दिन ब्रिटिश साईकिल टीम ने पेइचिंग के लाओ शान साइकिल स्टेडियम में तीन स्वर्ण-पदक जीते और तीन नये विश्व कीर्तिमान कायम किये । पुरुष साइकिल एक मीटर एल सी तीन --- चार दर्जे की प्रतियोगिता में चैम्पिय़न रहे सिमोन ने एक मिनट 14. 936 सैकेंड से विश्व रिकार्ड को तोड़ा , इस से वे अत्यंत प्रसन्न हुए ।

स्वर्ण पदक जीतने पर मैं थोड़ा बहुत आश्चर्यचकित हुआ । मैं पुरस्कार मंच पर चढ़ने के लिये आया हूं , पर जब यह वक्त सचमुच सामने आया है , तो मेरा अनुभव पूर्व प्रत्याशा से कहीं अधिक बेहतर है ।

पेइचिंग पैरा ऑलंपिक में अनेक खिलाड़ियों ने भिन्न-भिन्न रिकॉर्ड रचे हैं । स्लोफाक की पहियेदार कुर्सी खिलाड़िन वेरोनिका ने आर दो महिला दस मीटर वायु राइफल निशानेबाजी की प्रतियोगिता में पेइचिंग पैरा ऑलंपिक का प्रथम स्वर्ण-पदक जीता । लाओसी खिलाड़ी सिमाई ने पुरुष 48 किलोग्राम वर्ग के भारोत्तोलन मैच में जो कांस्य पदक जीता , वह पैरा ऑलंपिक के इतिहास में लाओ का प्रथन पदक है । हो सकता है कि जापानी जुडो खिलाड़ी फुजिमोटो सातोशी के एक आदर्श वाक्य से ठीक यह जाहिर हुआ है कि इन पदकों को पाना कितना कठिन है।

जब हम स्वस्थ व्यक्तियों जितनी कोशिश करते हैं , तो हम प्रतिद्वंद्वियों को हराने में असक्षम रहते हैं , जब हम स्वस्थ व्यक्तियों से दुगुनी कोशिश करते हैं , तो हम प्रतिद्वंद्वियों का मुकाबला करने में बराबर रहते हैं , हम अपने प्रतिद्वंद्वियों को पराजित करने में तभी सफल होंगे , जबकि हमें दूसरे लोगों से तिगुनी अधिक कीमत चुकाने की जरूरत होगी ।

आप धीरे-धीरे मेरा मुंह सहलाते हैं , चुपचाप मेरे बदन पर नरम गरम प्यार छिड़कते हैं , हालांकि मैं आप को देख नहीं पाता हूं , पर फिर भी मैं जानता हूं कि आप मेरे बगल में हैं । यह गाना अंधे गायक यांग हाई थाओ ने पेइचिंग पैरा ऑलंपिक के उद्घाटन समारोह में गाकर सुनाया , बृहत वायु मंडल नामक यह गाना विकलांगों व स्वस्थ व्यक्तियों के बीच घनिष्ठ मेलमिलाप का जीता जागता परिचायक है । असल में मौजूदा पेइचिंग पैरा ऑलंपिक के कई प्रतियोगिता मैदानों पर इस प्रकार के मर्मस्पर्शी दृश्य देखने को मिलते हैं ।

मैच मैदानों पर अधिकतर विकलांग खिलाड़ियों ने प्रतिस्पर्द्धाओं से उत्पन्न सुखद अनुभव किया है । पेइचिंग पैरा ऑलंपिक की पुरुष पहियेदार कुर्सी वालीबाल प्रतियोगिता में इराकी टीम शून्य तीन से बोस्नीया हैर्जकोविना की टीन से हार गयी , पर इराकी खिलाड़ियों ने दर्शकों की ओर से सब से जोशीली तालियां जीतीं । इराकी टीम उपलब्धि के बजाए अपना सपना साकार करने और खेलकूद से उत्पन्न उल्लास का एहसास करने के लिये पेइचिंग पैरा ऑलम्पिक में भाग लेने आयी है । इस टीम के नेता खामिद ने दर्शकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा ,मैं अपनी टीम को प्रोत्साहन देने वाले सभी लोगों का आभारी हूं , उन्हों ने हमारा हौंसला बढ़ाया है , मैं उन्हें सच्चे दिल से अभिवादन करता हूं और अपनी टीम के सदस्यों की ओर से इन दर्शकों और चीनी जनता को धन्यवाद देता हूं ।

विकलांगों के लिये खेलकूद से उन्हें स्वर्ण-पदक व मर्यादा प्राप्त हुई है ,और उन का हौंसला व विश्वास बढ़ा है । गत मई के शुरु में तीव्र तूफान नरगिस ने म्यांमार को अपनी लपेट में ले लिया , पेइचिंग पैरा ऑलंपिक में हिस्सा ले रहे म्यांमारी खिलाड़ी विनन का घर इस प्रकोप से पीड़ित हुआ , उन के दसेक संबंधी इस में मर गये हैं और वे भी घायल हुए हैं। उन्हों ने कहा कि वे इस प्रकार नाना प्रकार की कठिनाइयों को दूर कर पेइचिंग पैरा ऑलंपिक में भाग लेने आये हैं , क्योंकि खेलकूद में उन्होंने हिम्मत खोजी है । 

1 2 3 4