2008-09-17 21:38:51

पेइचिंग पैरा ऑलंपिक का समापन समारोह

पेइचिंग समयानुसार 17 तारीख की रात अंतरराष्ट्रीय पैरा ऑलंपिक का गीत फिर चीनी राजकीय स्टेडियम यानिकि बर्ड नेस्ट में गूंज उठा । 11 दिन चलने के बाद पेइचिंग वर्ष 2008 पैरा ऑलंपिक समाप्त हुआ है।

11 दिनों में 147 देशों व क्षेत्रों से आये 4000 से अधिक विकलांग खिलाडियों ने श्रेष्ठ ,मेल मिलाप व सह उपभोग की मुख्य धारणा के तहत हिम्मत न हारने ,बहादुरी से मुकाबला करने ,जीवन से प्रेम करने ,अपने को चुनौती देने की भावना दर्शायी । उन्होंने खेल से उमंग व खुशी का आनंद उठाया । इस के साथ ही स्वस्थ शरीर लोगों की आत्मा को भी छू कर पवित्र किया गया । सभी लोगों ने जीवन के सम्मान की सराहना के साथ मानवता की पवित्रता का गुणगान किया।

17 तारीख की रात पेइचिंग में एक प्रेम भरे पैरा ऑलंपिक समापन समारोह में असाधारण 11 दिनों की याद ताज़ा हो उठी । समापन समारोह में पेइचिंग में शरद ऋतु का प्रतिनिधित्व करने वाले सुगंधित पहाड यानी शांग शान के लाल पत्ते पूरे सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य कलात्मक छवि के रूप में छाए रहे ।लाल पत्तों के जरिये चीनी जनता ने पूरे विश्व के विकलांग दोस्तों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन ताओ ,अंतरराष्ट्रीय पैरा ऑलंपिक समिति के अध्यक्ष क्रेवन ,अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति के अध्यक्ष जैक रोगे और लगभग 20 देशों के अंतरराष्ट्रीय सम्माननीय मेहमान समापन समारोह में उपस्थित हुए ।

समापन समारोह में पेइचिंग ऑलंपिक आयोजन समिति के अध्यक्ष ल्यू छी ने सुगंधित पहाड के लाल पत्तों की शुभकामना शीर्षक भाषण दिया।

उन्होंने कहा कि वर्तमान पैरा ऑलिंपिक में विश्व के 147 देशों व क्षेत्रों के 4000 से ज्यादा विकलांग खिलाड़ियों ने 279 विश्व रिकॉर्डों और 339 पैरा ऑलिंपिक रिकॉर्डों को तोड़ा है और उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। वर्तमान पैरा ऑलिंपिक विकलांगों के कार्यों को आगे बढ़ाने का मिलन समारोह भी है। पैरा ऑलिंपिक से न केवल शहरों के बाधा मुक्त वातावरण का सुधार किया गया है, बल्कि विकलांगों व स्वस्थ लोगों के बीच दिल के पुल का निर्माण भी किया गया है।

समापन समारोह में अंतराष्ट्रीय पैरा ऑलंपिक समिति के अध्यक्ष क्रेवन ने जमीन से एक लाल पत्ता उठाकर अपनी जेब में रखा ,जिस का मतलब है कि उन्होंने पैरा ऑलंपिक के प्रति समग्र चीनी जनता की शुभकामना स्वीकार की ।इस के बाद उन्होंने भविष्य के लिए एक पत्र नामक भाषण दिया । 

श्री क्रेवन ने कहा कि यह एक महान खेल मिलन समारोह है। पेइचिंग पैरा ऑलिंपिक के आयोजन कार्य बहुत अच्छे हैं। स्वयं सेवकों ने भी अच्छा काम किया है। यह इतिहास में सब से महान पैरा ऑलिंपिक ही है।

समापन समारोह में बहादुरी से मुकाबले करने का इनाम प्राप्त करने वाले दो खिलाडियों को सम्मानित किया गया । वे हैं, बानामा पुरुष ट्रैक एन्ड फील्ड के खिलाड़ी सेईद गमैस और दक्षिण अफ्रीकी महिला तैराकी खिलाड़ी नाटाली तुतोइट।

समापन समारोह में पेइचिंग के महापौर क्यू चिन लोंग ने अंतरराष्ट्रीय पैरा ऑलंपिक खेल समारोह का झंडा अंतरराष्ट्रीय पैरा ऑलंपिक समिति के अध्यक्ष क्रेवन को लौटाया ।फिर श्री क्रेवन ने यह झंडा अगले पैरा ऑलंपिक के मेजबान लंदन के महापौर बोलिस जोसन को सौंपा ।

नब्बे हजार दर्शकों की नजर में दस वर्षीय बहरी बच्ची वांग ई मेइ ने मुख्य मशाल को देखते हुए हस्त भाषा से मशाल के साथ बातचीत की ,पवित्र अग्नि ,क्या तू ने देखा है ? तू मेरे दिल में जल रही है । पवित्र अग्नि ,क्या तू ने मेरी बात सुनी? मैं तेरे लिए गाना गा रही हूं । ऐसा प्रतीत हो रहा था कि प्रमुख मशाल ने वांग ई मेइ की हस्त भाषा को पूरी तरह समझा और यह भी जाना कि पैरा ऑलंपिक पवित्र अग्नि सभी विकलांग खिलाडियों के दिल में हमेशा जलती रहेगी ।इस के बाद पैरा ऑलंपिक की पवित्र अग्नि धीरे- धीरे बुझ गयी और पेइचिंग पैरा ऑलंपिक खेल समारोह सफलता से संपन्न हुआ ।

पिछले 11 दिनों में विश्व के विभिन्न क्षेत्रों से आये चार हजार से अधिक विकलांग खिलाड़ियों ने 20 इवेंटों की प्रतियोगिताओं में भाग लिया और कुल 471 स्वर्ण पदक हासिल किये । उन्हों ने अपनी ठोस कार्यवाहियों के जरिये पेइचिंग पैरा ऑलंपिक की श्रेष्ठता,मेलमिलाप और सह उपभोग की धारणा को मूर्त रूप दिया है ।

1 2 3 4