मैत्री चोटी की तलहटी में
2015-03-09 08:48:27 cri
रेतीले बेर के पेड़
सीमा चौकी के प्रथम नेता चाडं चिडंइ ने सीमा रक्षकों को लेकर यहां पेड़ लगाना शुरू किया। इस काम में कोई 17 वर्ष लगे, तब जाकर आज रेतीले बेर के पेड़ों का जंगल खड़ा हो पाया है।
इस बार हम रेतीले बेर के पेड़ के नीचे खड़ा हो गया और उसके मीठे-मीठे फल का स्वाद चखने लगा। उस दिन मुझे सचमुच वनरोपण का लाभ महसूस हुआ। जब हम वहां से रवाना होने वाले थे, तो सीमा रक्षकों ने रेतीले बेर का एक थैला हमें थमा दिया। रास्ते में मीठे बेर खाने की हमारी इच्छा पूरी हुई।