पूर्व का एक करिश्मा-महानहर
2014-06-03 09:18:52 cri
महानहर का उज्ज्वल भविष्य
महानहर के जल-परिवहन की सुविधाओं ने सर्दियों तक नहर के दोनों तटों पर बसी जनता को लाभ पहुंचाया है और अपनी एक शानदार विशेष पुरानी संस्कृति का निर्माण किया है। आज यह एक दिलचस्प विषय बन गया है कि कैसे इस प्राचीन नहर का पुनरुद्धार किया जाए। इस सदी के नवें दशक के शुरू में चीन और अमेरिका, जापान, मिस्र, कनाडा व संघीय जर्मनी के जल-परियोजना संबंधी विशेषज्ञों व वैज्ञानिकों ने संयुक्त रूप से महानहर का वास्तविक सर्वेक्षण किया और चीन के दक्षिणी भाग से उत्तरी भाग में पानी पहुंचाने की समस्या पर अध्ययन-अनुसंधान किए। अब चीन द्वारा दक्षिणी भाग से उत्तरी भाग में पानी पहुंचाने की योजना को साकार रूप दे दिया गया, वह इस सदी की सब से शानदार जल परियोजना मानी जाती है।