• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चित्र

सी.आर.आई की स्थापना की 65वीं वर्षगांठ
खबरें
• चायना रेडियो इन्टरनेशनल ने धूमधाम से 65 वीं वर्षगांठ मनायी
• विश्व के विभिन्न देशों के नेताओं ने सी.आर.आई की स्थापना की 65वीं वर्षगांठ पर बधाई दी
• विभिन्न देशों के मीडिया ने सी.आर.आई की स्थापना की 65वीं वर्षगांठ पर बधाई दी
विस्तृत>>
रिपोर्टें
• चाइना रेडियो इंटरनेशनल के महानिदेशक वांग कंग न्येन से भेंट
आज के इस कार्यक्रम में चाइना रेडियो इंटरनेशनल के महा निदेशक वांग कंग न्येन के साथ एक साक्षात्कार के आधार पर तैयार एक रिकार्टिंग रिपोर्ट प्रस्तुत है । इस रिपोर्ट में वांग कंग न्येन आप लोगों को आधुनिक अंतर्राष्ट्रीय प्रसारण व्यवस्था की स्थापना की शानदार योजना से अवगत करायेंगे । वागं कंग न्येन एक काल में चाइना रेडियो इंटरनेशनल के संवाददाता थे , पर आज इस रेडियो स्टेशन का अभिभावक यानी महा निदेशक बन गये हैं ।
• सी .आर .आई की 65 वीं जयंति का भव्य समारोह
दोस्तो , आज से 65 साल पहले उत्तर पश्चिम चीन के छोटे शहर येयान से जो रेडियो तरंग पहली बार हवा में प्रसारित हुई थी , वह चाइना रेडियो इंटरनेशनल के पूर्व रूप यानी येनआन के सिन्हवा रेडियो स्टेशन के जापानी भाषा के प्रसारण की थी । यह इस बात का प्रतीक है कि चीनी जनता के विदैशिक रेडियो प्रसारण का श्रीगणेष हो गया है ।
• हमारे दोस्त दुनिया के कोने कोने में हैं

दोस्तो , सी .आर.आई की 65 वीं जयंति के उपलक्ष्य में प्रसारित विशेष कार्यक्रम में आज प्रस्तुत है हमारे दोस्त दुनिया के कोने कोने में हैं । दोस्तो , 3 दिसम्बर को चाइना रेडियो इंटरनेशनल की 65 वीं जयंति है । यह सी .आर .आई के तमाम सदस्यों के अलावा लालों करोड़ों सी .आर .आई के श्रोता मित्रों के लिए भी एक भावभीनी वक्त है ।

• सी .आर .आई की 65 वीं जयंति
दोस्तो , 3 दिसम्बर को चाइना रेडियो इंटरनेशनल की 65 वीं जयंति होगी । आज से 65 साल पहले सी .आर .आई की हल्की रेडियो तंरग उत्तर पश्चिम चीन के एक छोटे से शहर येयान से हवा में प्रसारित हुई , यह रेडियो तरंग समय के गुजरने के साथ लगातार जोर पकड़ती रही और अंत में अनेकों भाषाओं में कार्यक्रम प्रसारित करने वाले आज के सी .आर .आई का रूप ले लिया और सी .आर .आई आज विश्व के विभिन्न स्थानों के व्यापक श्रोता मित्रों को रेडियो सेवा देने वाला एक श्रेष्ठ स्टेशन बन गया है।
विस्तृत>>
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040