• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-12-01 18:45:06    
विभिन्न देशों के मीडिया ने सी.आर.आई की स्थापना की 65वीं वर्षगांठ पर बधाई दी

cri
तीन दिसम्बर को चाइना रेडियो इन्टरनेशनल की स्थापना की 65वीं वर्षगांठ होगी । इधर के दिनों में अनेक विदेशी मीडियाओं तथा जाने- माने व्यक्तियों तथा विश्व के विभिन्न स्थानों में रह रहे सी. आर.आई के श्रोताओं ने क्रमशः बधाई संदेश व बधाई पत्र भेज कर सी.आर.आई की 65वीं वर्षगांठ पर बधाई दी ।

बधाई संदेश भेजने वाले विदेशी मीडिया संस्थाओं में जर्मनी का डी.डब्ल्यु रेडियो, रेडियो फ्रांस इन्टरनेशनल, वॉइस ऑफ़ रूस, बुल्गारिया रेडियो इन्टरनेशनल, स्विस रेडियो इन्टरनेशनल, रोमानिया नेशनल रेडियो, चेक नेशनल रेडियो, ऑस्ट्रेलिया ब्रॉडकास्टिंग कार्पोरेशन, कीनिया ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन, दक्षिण अफ्रीकी रेग्युलेत्स उपग्रह ब्रॉडकास्टिंग कंपनी, कोरियन ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम, वॉइस ऑफ़ वियतनाम, इन्डोनेशियाई स्टेट रेडियो, भारतीय रेडियो और टी.वी. , श्रीलंकाई आई.टी. एन. और श्रीलंकाई लाखानंदा रेडियो स्टेशन, फ़िजी ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन, वॉइस ऑफ़ मालदेव, तोक्यो ब्रॉडकास्टिंग, रेडियो ऑस्ट्रेलिया, एस.बी.एस. रेडियो मेल्बोर्न, युरोपीय ब्रॉडकास्टिंग केंद्र, ब्रिटिश ब्रॉटकास्टिंग कंपनी दुमोलिन आदि तीस से ज्यादा देशों की मीडिया संस्थाएं शामिल हैं ।

विभिन्न देशों की मीडिया संस्थाओं ने चाइना रेडियो इन्टरनेशनल द्वारा विश्व को चीन का परिचय और चीनी श्रोताओं को विश्व का परिचय देने के क्षेत्र में किए गए भारी योगदान की प्रशंसा की और आशा जतायी कि चाइना रेडियो इन्टरनेशनल अंतरराष्ट्रीय समाज में अपने प्रभाव का और ज्यादा विस्तार करेगा, मानव की विभिन्न जातियों के बीच सामंजस्य, समृद्धि व न्याय को आगे बढ़ाने की कोशिश करेगा ।