• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-12-03 16:36:08    
चायना रेडियो इन्टरनेशनल ने धूमधाम से 65 वीं वर्षगांठ मनायी

cri

3 दिसम्बर चायना रेडियो इन्टरनेशनल की स्थापना की 65 वीं वर्षगांठ हैं। इसी दिन पेइचिंग में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो के स्थायी सदस्य ली छांग छुअन ने अपना बधाई संदेश भेजा, उन्होने अपने बधाई संदेश में चायना रेडियो इन्टरनेशनल के सभी कर्मचारियों को हार्दिक शुभकामनाए दी। उन्होने आशा व्यक्त की कि चायना रेडियो इन्टरनेशनल चीन के शान्ति पूर्ण विकास के मार्ग पर दृढ़ता से चलने और समंजस्यपूर्ण दुनिया का निर्माण करने की चीन के सुझाव का प्रसार करेगा और आधुनिक अन्तरराष्ट्रीय रेडियो व्यवस्था के निर्माण की गति को तेज करेगा।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रसार मंत्रालय के मंत्री ल्यू इन सान अपने दिए भाषण में जोर देकर कहा कि चायना रेडियो इनटरनेशनल विश्व को चीन के बारे में जानकारी हासिल करने की खिड़की है।

चीनी राष्ट्रीय रेडियो, फिल्म व टीवी प्रमुख ब्यूरो के निदेशक वांग थाए हवा ने भी अपने भाषण में आशा की कि चायना रेडियो इन्टरनेशनल अपने कार्यक्रम के निर्माण पर बल देगा और आधुनिकीकरण मीडिया निर्माण को आगे बढाएगा व अपने कार्यक्रमों को सीमापार में सुन सकने की क्षमता को आगे बढ़ाने का प्रयास करेगा।

चायना रेडियो इन्टरनेशनल के निदेशक वांग कंग न्येन ने भी अपने भाषण में रेडियो व आन लाइन रेडियो व मल्टी मीडीया से गठित एक शक्तिशाली आधुनिक मीडिया संस्था का निर्माण करने व पूरी कोशिशों से विश्व के समंजस्यपूर्ण दुनिया के निर्माण को आगे बढ़ाने में अपना योगदान करेगा।

फ्रांस के राष्ट्रपति शिराक, यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष बारोसो, आशियान के अध्यक्षीय देश फिलीपीन की राष्ट्रपति सुश्री आरोये , वियतनाम के प्रधान मंत्री न्गुयेन थान दुंग, लाउस के प्रधान मंत्री बुफावान, कैनिया के राष्ट्रपति किबाकी आदि नेताओं ने चायना रेडियो इन्टरनेशनल की 65 वीं वर्षगांठ पर बधाई संदेश भेजे।

चीन सरकार के संबंधित विभागों, मुख्य मीडिया संस्थाओं के प्रभारियों तथा अमरीका, कनाडा, रूस, कैनिया, जर्मनी, भारत और अफगानिस्तान आदि 15 देशों के श्रोताओं के प्रतिनिधियों व देश विदेश के जगतों के बहुत से जाने माने लोगों ने भी आज के समारोह में भाग लिया।