• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-12-01 18:47:19    
विश्व के विभिन्न देशों के नेताओं ने सी.आर.आई की स्थापना की 65वीं वर्षगांठ पर बधाई दी

cri
तीन दिसम्बर को चाइना रेडियो इन्टरनेशनल की स्थापना की 65वीं वर्षगांठ होगी । इन दिनों अनेक देशों के नेताओं ने तार व संदेश भेजकर सी.आरआई की स्थापना की 65वीं वर्षगांठ पर बधाई दी है ।

फ्रांसीसी राष्ट्रपति शिराक, युरोपीय आयोग के अध्यक्ष बारोसो, रोमानियाई राष्ट्रपति बसेस्कु, इटली के प्रधान मंत्री प्रोडी, आशियान के वर्तमान अध्यक्ष देश फिलिपींस की राष्ट्रपति अरोयो, वियतनाम के प्रधान मंत्री न्गुयेन तान दुंग, श्रीलंकाई प्रधान मंत्री विक्रमनायक, लाओस के प्रधान मंत्री बोभवान, कीनिया के राष्ट्रपति मवै किबाकी आदि नेताओं ने क्रमशः बधाई संदेश भेजे हैं ।

इन देशों के नेताओं ने अपने बधाई संदेश व बधाई पत्र में अपनी स्थापना की 65 वर्षों में चाइना रेडियो इन्टरनेशनल द्वारा प्राप्त शानदार उपलब्धियों का उच्च मूल्यांकन किया और आशा जतायी कि चाइना रेडियो इन्टरनेशनल चीनी जनता और विश्व के विभिन्न देशों की जनता के बीच आपसी समझ व मैत्री को आगे बढ़ाने के लिए और ज्यादा योगदान करेगा ।

इन के अलावा, जापान, पाकिस्तान, थाईलैंड, मलेशिया और अफ़गानिस्तान आदि 20 से ज्यादा देशों के 30 से अधिक सरकारी अधिकारियों व जाने-माने व्यक्तियों ने अलग-अलग तौर पर सी. आर.आई की स्थापना की 65वीं वर्षगांठ पर बधाई दी ।