• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Friday   Jul 4th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-12-07 14:28:25    
चाइना रेडियो इंटरनेशनल के महानिदेशक वांग कंग न्येन से भेंट

cri

जैसा कि आप जानते हैं कि कल यानी 3 दिसम्बर को चाइना रेडियो इंटरनेशनल की स्थापना की 65वीं जयंती थी । आज का चाइना रेडियो इंटरनैशनल ने तत्कालीन चीनी क्रांतिकारी आधार येनआन के गुफा में केवल एक भाषा के प्रसारण से विकसित होकर 43 भाषाओं का प्रसारण करने वाले बड़े रेडियो स्टेशन का रूप ले लिया है , इतना ही नहीं , अब वह प्रसारण , टी वी , वैबसाइट और अखबार समेत एक बहुदेशीय आधुनिक मीडिया के रूप में उभर आया है । आज के इस कार्यक्रम में चाइना रेडियो इंटरनेशनल के महा निदेशक वांग कंग न्येन के साथ एक साक्षात्कार के आधार पर तैयार एक रिकार्टिंग रिपोर्ट प्रस्तुत है । इस रिपोर्ट में वांग कंग न्येन आप लोगों को आधुनिक अंतर्राष्ट्रीय प्रसारण व्यवस्था की स्थापना की शानदार योजना से अवगत करायेंगे । वागं कंग न्येन एक काल में चाइना रेडियो इंटरनेशनल के संवाददाता थे , पर आज इस रेडियो स्टेशन का अभिभावक यानी महा निदेशक बन गये हैं ।

चाइना रेडियो इंटरनेशनल की 65 वीं जयंती के उपलक्ष में मैं चाइना रेडियो इंटरनैशलन के सभी कर्मचारियों और खुद अपनी ओर से हमारे तमाम श्रोताओं को अभिवादन करना चाहता हूं , हम आप लोगों के आभारी हैं कि पिछले लम्बे अर्से से आप हमारे रेडियो का ख्याल रखते हैं , हमारे कार्यक्रम सुनते हैं और हमारा समर्थन भी करते हैं । शुभकामनाएं है कि हमारे सभी श्रोता खुशहाली , स्वस्थ और सुखी रहे ।

नमस्कार महा निदेशक वांग , आप 2004 के अंत में चाइना रेडियो इंटरनेशनल के महा निदेशक का पद संभाल लिया है । हमें याद है कि आप ने अपना पद संभालने के 25 वें दिन में स्टुडियो में आकर हमारे सभी श्रोताओं को नव वर्ष का अभिनन्दन किया । चाइना रेडियो इंटरनेशनल और श्रोताओं के संबंध की चर्चा में आप ने जो ब्यान दिया था , वह आज तक हमें साफ साफ याद है । आइये सुनिये उस ब्यान का एक अंश ।

श्रोताओं की जरूरत हमारा लक्ष्य है , श्रोताओं को सम्मान , प्रेम देना और उन के निकट आना हमारे कार्यक्रमों की जान है ।

महा निदेशक , बहुत से साथियों के विचार में आप का ब्यान बहुत भावविभोर है , तो आप ने ऐसा क्यों कहा । चाइना रेडियो इंटरनेशनल हर वर्ष विश्व के कोने कोने के श्रोताओं से 20 लाख पत्र प्राप्त करता है , आप के दिल में श्रोताओं का क्या स्थान है ।

मैं ने इसीलिय श्रोताओं की जरूरत को हमारा लक्ष्य कहा , क्योंकि यह मीडिया के लिये श्रोताओं का महत्व है । यह समझना जरूरी है कि श्रोताओं की जरूरत मीडिया के अस्तित्व की नैतिक मूल्य की अभिव्यक्ति का मापदंड है । श्रोताओं की प्रतिक्रिया और मान्यता हमारी उपलब्धि है और हमारी उपलब्धि का सब से प्रत्यक्ष प्रतिबिंब है । इस से ऐसा कहा जा सकता है कि श्रोताओं के हरेक पत्र का महत्व हमारे तैयारशुदा कार्यक्रम जितना अहम है ।

जहां तक मैं ने श्रोताओं का सम्मान व ख्याल करने और उन के निकट आने की जो बात कही , क्यों कि हमें श्रोताओं को और अच्छी तरह समझना और उन का ख्याल रखना आवश्यक है । समूचे विश्व में चाइना रेडियो इंटरनेशनल के लाखों करोड़ों श्रोता फैले हुए हैं , वे लम्बे अर्से से हमारे कार्यक्रम सुनते हैं , हमारी वैबसाइट पढ़ते हैं और चीन को समझने की कोशिश करते हैं , इसी बीच चीन के प्रति मैत्रीपूर्ण गतिविधियां भी आयोजित करते हैं । इसलिये हम कहते हैं कि श्रोताओं की जरूरत के बिना चाइना रेडियो इंटरनेशनल का विकास नहीं है ।

चाइना रेडियो इंटरनेशनल का विकास श्रोताओं और हमारे बीच का फासला कम करने का लक्ष्य भी है । 2006 में चाइना रेडियो इंटरनेशनल के श्रोताओं के लिए एक असाधारण वर्ष है । ( आवाज 4------)

सर्वविदित है कि अतीत में समुद्रपारीय श्रोता केवल शौट वेव के जरिये चाइना रेडियो इंटरनेशनल के कार्यक्रम सुन सकते थे , पर चालू वर्ष में चाइना रेडियो इंटरनेशनल ने क्रमशः केनिया की राजधानी नैरोबी और लाओस की राजधानी ब्यानत्यान में एफ एम चैलन स्थापित कर लिये हैं , कैनिया और लाओस के श्रोता एफ एम के माध्यम से और अधिक स्पस्ष्टतः व तेजी से चीन और विश्व से परिचित कर लेते हैं ।

इतना ही नहीं , चाइना रेडियो इंटरनेशनल की वैब साइट सी आर आई ओन लाइन भी काफी चर्चित है , खास बात यह है कि चाइना रेडियो इंटरनेशनल का इंटरनेट रेडियो विश्व के प्रमुख इंटरनेट रेडियो में प्रथम स्थान पर है । महा निदेशक वांग , नये मीडिया के तेज विकास के वर्तमान काल में प्रसारण कार्य के भावी विकास पर आप की क्या योजना है ।

मेरा विचार है कि भविष्य में प्रसारण का विकास करने की भारी सम्भावनाएं मौजूद है । क्योंकि प्रसारण की अपनी बहुत सी विशेषताएं व श्रेष्ठताएं हैं , जैसे वह सस्ता है , चालू करना व ले जाना आसान है , साथ ही वह ताजा होने पर भी भाषा सरल है और उस की व्यापकता भी विशाल है । यह सब प्रसारण की जान है , जीवनी शक्ति है । चाहे भविष्य में तकनीक का विकास कैसा भी क्यों न हो , प्रचार प्रसार के क्षेत्र में रेडियो की विशेष श्रेष्ठता नहीं बदलेगी । और तो और समाज के विकास और तकनीकी प्रगति के साथ साथ रेडियो को नयी चुनौतियों का सामना करते हुए अपने आप को सुधारना भी जरूरी है । हमें मालूम है कि रेडियो नयी तकनीक के अनुरूप शीघ्र ही बदलने में भी समर्थ है । इंटरनेट और मोबाइल जैसे नये मीडिया के तेज विकास के मद्देनजर रेडियो सामाजिक व तकनीकी विकास के साथ साथ अपनी जीवंत शक्ति का रूप ले लेगा ।

आधुनिक इंटरनेशनल प्रसारण व्यवस्था की स्थापना प्रसारण , फिल्म व टी वी कार्यों में से एक चौतरफा रणनीतिक कार्य ही है , एक पैचीदा व्यवस्थित परियोजना है , इसे मूर्त रूप देने के लिये कई पीढियों के कठोर प्रयासों की जरूरत है । वर्तमान हमारा अहम कार्य है कि शीघ्र ही आधुनिक अंतर्राष्ट्रीय प्रसारण व्यवस्था की स्थापना का ढांचा बनाया जाये । इस का अर्थ है कि बहुदेशीय , खुली और अनवरत आधुनिक अंतर्राष्ट्रीय प्रसारण व्यवस्था की स्थापना की जाये । ताकि भावी कुछ समय में परम्परागत मीडिया से आधुनिक मीडिया , एकाकी मीडिया से बहुदेशीय मीडिया के रूप में बदला जाये और चाइना रेडियो इंटरनेशनल को एक रेडियो , इंटरनेट रेडियो और बहुदेशीय मीडिया का रूप देकर एक अंतर्राष्ट्रीय प्रभाशाली व प्रतिस्पर्द्धा शक्ति से युक्त आधुनिक मीडिया का निर्माण किया जाये ।

सच है , हमें खुद भी चाइना रेडियो इंटरनेशनल के विकास को महसूस हुआ है । बहुत से समुद्रपारीय श्रोताओं ने अपनी सब से पसंदीदा पुस्तकें व फोटो जैसे यादगार वस्तुएं बडे प्यार से चाइना रेडियो इंटननेशलन को भेंट की हैं । चाइना रेडियो इंटरनेशनल के सभी कर्मचारी और हमारे सभी श्रोता जैसे एक

बडे परिवार के सदस्य हैं और महा निदेशक जैसे इस बड़े परिवार का अभिभावक हैं । उन्हों ने इस परिवार की चर्चा में कहा कि हमें इस बड़े परिवार को सुखी बनाने के लिये यह जरूरी है कि हम प्रयासों के जरिये अपनी आवाज दुनिया के कोने कोने तक पहुंचाएं , रंगारंग हवाई पुल के माध्यम से उन्हें चीन से अवगत कराये , ताकि हमारे सभी श्रोता समय समय पर चीन के बारे में जानकारियां प्राप्त कर सके ।

चाइना रेडियो इंटरनेशनल के महा निदेशक वांग कंग न्येन के साथ साक्षात्कार के आधार पर तैयार रिकार्टिंग रिपोर्ट समाप्त हो गयी है । आशा है कि आइंदे हमारे सभी श्रोता इसी तरह हमारा समर्थन करते रहेंगे ।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040