• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-12-03 17:45:29    
सी .आर .आई की 65 वीं जयंति

cri

दोस्तो , 3 दिसम्बर को चाइना रेडियो इंटरनेशनल की 65 वीं जयंति होगी । आज से 65 साल पहले सी .आर .आई की हल्की रेडियो तंरग उत्तर पश्चिम चीन के एक छोटे से शहर येयान से हवा में प्रसारित हुई , यह रेडियो तरंग समय के गुजरने के साथ लगातार जोर पकड़ती रही और अंत में अनेकों भाषाओं में कार्यक्रम प्रसारित करने वाले आज के सी .आर .आई का रूप ले लिया और सी .आर .आई आज विश्व के विभिन्न स्थानों के व्यापक श्रोता मित्रों को रेडियो सेवा देने वाला एक श्रेष्ठ स्टेशन बन गया है।

आज के सी .आर .आई की 65 वीं जयंति पर प्रसारित विशेष कार्यक्रम में हम आप के साथ सी .आर .आई के तब और अब का सिन्हावलोकन करेंगे और भविष्य के विकास पर एक नजर डालेंगे।

20 वीं शताब्दी के चालिस के दशक के शुरू में चीन पर भीषण विदेशी आक्रमण किया गया । विदेशी आक्रमण का मुकाबला करने में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी चीनी जनता की प्रमुख शक्ति बन गयी । बाहरी दुनिया को अच्छी तरह चीन के जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध की असलियत से अवगत कराने के लिए चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने विदेशी भाषा में प्रसारण करने वाला रेडियो स्टेशन कायम किया ।

3 दिसम्बर 1941 को सी .आर .आई ने विजय मार्च नामक धुन के साथ जापानी भाषा में प्रसारण करना शुरू किया , जो जापानी लोगों को उन की सरकार द्वारा छेड़े गए युद्ध के अन्याय स्वरूप व असलियत बताता था । उस समय सी .आर .आई का यह पूर्व स्टेशन एक सरल गुफे में था और प्रथम उद्घोषिका एक जापान की जापानी आक्रमण विरोधी यौद्धा सुश्री हारा कियोशी थी । शुरू शुरू में जापानी भाषा का प्रसारण रोजाना 15 मिनट का था , तिस पर भी वह जापानी सेनिकों के हौसले को हतप्रभ करने वाला एक सशक्त साधन बन गया । सी .आर .आई के तत्कालीन जापानी भाषी प्रसारण ने सच्चाई का प्रसार किया और आक्रमण का खंडन किया ।

चीनी जनता के जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध की विजय हुई , लेकिन चीनी जनता को शांति नहीं मिली , क्योंकि चीनी कोमिनतांग पार्टी के तानाशाही व भ्रष्टचारे के कारण चीनी जनता बड़ी मुसिबत में पड़ गयी । जबकि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की नीति को व्यापक जनता से भरपूर समर्थन मिला । अमरीका के समर्थन में कोमिनतांग सरकार ने चीन की भूमि पर गृह युद्ध छेड़ा । गृह युद्ध की असलियत को विश्व के सामने इजागर करने के उद्देश्य में सी .आर .आई की अंग्रेजी सेवा आरंभ की गयी , उस का स्टेशन उत्तर चीन के हपै प्रांत के एक छोटे पहाड़ी गांव में था । अंग्रेजी सेवा की प्रथम उद्घोषिका सुश्री वी लिन थी , जो इस साल 82 साल की हो गयी है । उन्हों ने याद करते हुए कहाः

उस समय हमारे स्टेशन के साज सामान बहुत सरल थे और कमरे पर दरवाजा नहीं था , सिर्फ एक कंबल लगाया गया । टेप रिकार्डर नहीं था , कला मंडली मैकफोन के सामाने बैठे धुन बजाती थी । फिर भी ट्रांसमीटर क्षमता उन्नत होने के कारण उन की आवाज दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया तक पहुंच सकती थी । अच्छा मौसम होने पर सी .आर .आई की आवाज यूरोप और उत्तरी अमरीका तक भी पहुंच सकती थी । तकनीकी प्रगति से सी .आर .आई ने आगे एक कदम बड़ा बढाया था ।

पहली अक्तूबर 1949 को सी .आर .आई ने नए चीन की स्थापना के शानदार समारोह का आंखों देखा हाल प्रसारित कर पूरी दुनिया को बताया कि चीन लोक गणराज्य का जन्म हुआ ।

नए चीन के सफल राजनयिक प्रयासों के परिणामस्वरूप सी .आर.आई के विकास को भी बढ़ावा मिला । उस की भाषाओं की संख्या लगातार बढ़ती गयी और उस की आवाज भी ट्रांसमीटर क्षमता के विकास के साथ साथ दूर दूर तक पहुंची और नए चीन के राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी ।

नए चीन की कामयाबियों से प्रभावित हो कर बहुत से देशभक्त प्रवासी चीनियों ने स्वदेश लौट कर नए चीन के निर्माण कार्य में भाग लिया । म्येन्मार भाषा विभाग के पुराने उद्घोषक श्री वांग श्यान चुंग ने याद करते हुए कहा कि उस समय , सी .आर .आई की मानवी व तकनीकी स्थिति बहुत कमजोर थी , फिर भी हम कार्यक्रमों के विषयों को याद कर सीधे प्रसारण करते थे ।

सी .आर .आई ने इसी तरह विभिन्न कठिनाइयों को दूर कर 50 और 60 वाले दशकों में बड़ा विकास किया ।

वर्ष 1965 में सी .आर .आई के प्रसारण के भाषाओं और कुल समय के क्षेत्र में विश्व की अग्रिम पंक्ति में दाखिल हुआ, बड़ी क्षमता वाले ट्रांसमीटर बनाये गए और 70 वाले दशक के मध्य तक प्रसारण की भाषाएं 43 हो गयी , इस तरह सी .आर .आई चीन और विश्व के अन्य स्थानों के बीच संपर्क का पुल बन गया ।

70 वाले दशक के बाद चीन ने खुलेपन और सुधार की नीति अपनायी और सी .आर .आई ने भी खुले विकास का एक बड़ा कदम बढ़ाया , उस का प्रभाव लगातार बढ़ता गया । जर्मन पत्रिका रेडियो कुरिएर ने सी .आर .आई को लोकप्रिय रेडियो स्टेशन करार किया और नार्थ अमरीका रेडियो क्लब ने उसे विश्व का सब से बड़ा रेडियो स्टेशन चुना ।

विदेशी दोस्तों के साथ बेहतर संपर्क बढ़ाने तथा चीन को विश्व से विस्तार से अवगत कराने के लिए सी .आर .आई ने वर्ष 1980 से विभिन्न देशों में अपना रेडियो ब्यूरो खोलना शुरू किया । अब तक सी .आर .आई ने विश्व के विभिन्न स्थानों में 29 ब्यूरो खोले हैं ।

अब सी .आर .आई रोजाना 43 किस्मों की भाषाओं में पूरे विश्व को कार्यक्रम प्रसारित करता है , जिन का कुल समय 1100 घंटे है । प्रसारण की भाषाओं , समय तथा श्रोताओं के पत्रों की मात्रा की दृष्टि से सी .आर .आई विश्व के पहले तीन रेडियो स्टेशनों की सूची में आ गया है ।

वर्ष 2006 में सी .आर .आई के प्रवर्तन में चीनी समाचार माध्यमों ने चीन रूस वर्ष के दौरान चीन रूस मैत्री अभियान चलाया , जिस से दोनों देशों में भारी प्रतिक्रिया हुई । सी .आर .आई और रूसी इटार तास आदि के पत्रकारों ने जीपों पर सवार पेइचिंग से मस्को तक लम्बी यात्रा की और बड़ी मात्रा में रिपोर्टें प्रसारित कीं । रूसी विदेश मंत्री लावरोव ने इस का उच्च मूल्यांकन करते हुए कहाः

चीन रूस मैत्री अभियान एक अभूतपूर्व कार्यवाही है , 40 से ज्यादा चीनी पत्रकारों ने रूस के 18 शहरों से गुजर कर इंटरव्यू लिए । मैं विशेष तौर पर इस कार्यवाही के प्रवर्तक पक्ष यानी सी .आर .आई को धन्यावाद देता हूं कि आप लोगों ने इस कार्यवाही का संगठन किया है ।

सी .आर .आई ने बेतार सेवा के अलावा टी वी केन्द्र , वर्ल्ड न्यूज जर्नल , सी .आर .आई आन लाइन और न्यूज रेडियो भी खोले हैं । इन के अलावा सी .आर .आई ने इस साल के 27 फरवरी को किनिया के नैरोबी में एफ .एम चैनल खोली और 19 नवम्बर को लाओस के विएनत्यान में दूसरा समुद्रपार एफ एम चैनल खोली । इस चैनल के उद्घाटन रस्म में वहां की यात्रा पर गए चीनी राष्ट्राध्यक्ष हु चिनथाओ और लाओस के राज्याध्यक्ष चोमाली स्यासोन ने भाग लिया और श्री हु चिनथाओ ने इस चैनल के जरिए लाओसी जनता का अभिवादन किया । उन्हों ने कहाः

चीन और लाओस भूमि से आपस में जुड़े हुए है और दोनों की जनता में गहरी परम्परागत दोस्ती कायम है । सी .आर .आई की विएनत्यान एफ एम चैनल दोनों देशों के जनता के बीच आपसी समझ और मैत्री का एक नया पुल खड़ा करेगा ।

सी .आर .आई को स्थापित हुए 65 साल हो चुके हैं । इस का भविष्य बहुत उज्जवल है । सी .आर .आई के डायरेक्टर श्री वांग गनन्यान ने कहा कि सी .आर .आई और ज्यादा मौकों से लाभ उठा कर श्रोता मित्रों की बेहतर सेवा करने का संकल्पबद्ध है । उन्हों ने कहाः

सी .आर .आई आगे बेतार , आन लाइन और मल्टी मीडिया समेत एक बहुमुखी आधुनिक समाचार माध्यम बनेगा और चीन तथा विश्व के बीच आवाजाही का झरोखा बनेगा , ताकि विदेशी श्रोता और अच्छी तरह चीन को समझ सकें ।