• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चित्र

जी आठ शिखर सम्मेलन
खबरें
• श्री पुतिन ने चीन-रूस संबंधों का उच्च मूल्यांकन किया
• श्री हू चिन थाओ जी आठ व विकासशील देशों के नेताओं की वार्ता में भाग लेकर चीन वापस पहुंचे
• श्री हू चिन थाओ ने भारत रूस, फ़्रांस, इटली आदि देशों के नेताओं से भेंट की
• श्री हू चिन थाओ ग्रुप 8 व विकासमान देशों की बातचीत में उपस्थित
• जी आठ और विकासशील देशों का शिखर वार्ता सम्मेलन आयोजित हुआ
• जी आठ के शिखर सम्मेलन का ध्यान ऊर्जा सुरक्षा आदि सवालों पर केंद्रित
• श्री हू चिन थाओ ने आठ देशों के शिखर सम्मेलन में उपस्थित विकासशील देशों के नेताओं से सामूहिक भेंट की
• जी आठ के शिखर सम्मेलन में मध्य पूर्व की स्थिति से संबंधित संयुक्त वक्तव्य पारित
• जी आठ के शिखर सम्मेलन में जनवादी कोरिया के मिसाइल मामले से संबंधित संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रस्ताव के प्रति समर्थन प्रकट किया गया
• चीनी राष्ट्राध्यक्ष सेंट पिटर्सबर्ग पहुंचे
विस्तृत>>
रिपोर्टें
• ग्रुप आठ के मिशन का विस्तार हो रहा है
ग्रुप आठ का शिखर-सम्मेलन रूस के सेंट पीटरसबर्ग में आयोजित किया जा रहा है । 16 तारीख को इस शिखर-सम्मेलन में कुल 11 दस्तावेज़ पारित किए गए , जिन में ऊर्जा-सुरक्षा , संक्रमित रोगों की रोकथाम तथा शिक्षा इन तीन पूर्व तय विषयों के सिवा आतंकवाद विरोध , भ्रष्टाचार विरोध , अंतर्राष्ट्रीय व्यापार , बौद्धिक संपदा अधिकार का संरक्षण तथा अफ्रीका का आर्थिक विकास आदि सवाल भी शामिल हैं ।
• श्री हू चिन थाओ और अमरीकी राष्ट्रपति बुश के बीच वार्ता
16 जुलाई को जी आठ और विकासशील देशों के शिखर सम्मेलन में भाग लेने गये चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने रुस के सेंट पिटर्स बर्ग में अमरीकी राष्ट्रपति बुश के साथ वार्ता की । दोनों पक्षों ने चीन अमरीका संबंध और समान रूचि वाले अहम अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय सवालों पर विचारों का आदान प्रदान किया ।
• हु चिनथाओ आठ देशों के गुट व विकासशील देशों के नेताओं के वार्तालाप सम्मेलन में भाग लेने जाएंगे
16 जुलाई को जी आठ और विकासशील देशों के शिखर सम्मेलन में भाग लेने गये चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने रुस के सेंट पिटर्स बर्ग में अमरीकी राष्ट्रपति बुश के साथ वार्ता की । दोनों पक्षों ने चीन अमरीका संबंध और समान रूचि वाले अहम अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय सवालों पर विचारों का आदान प्रदान किया ।
विस्तृत>>