रूस के राष्ट्रपति श्री पुतिन ने 17 तारीख को सेंट पिटर्सबर्ग में चीन-रूस संबंधों के विकास का उच्च मूल्यांकन किया ।
ग्रुप 8 के शिखर-सम्मेलन के समापण के बाद आयोजित एक न्यूज़ ब्रीफिंग में श्री पुतिन ने कहा कि चीन और रूस के संबंध आपसी विश्वास के आधार पर बेहतर से बेहतरीन हो रहे हैं ।
उन्हों ने कहा कि रूस चीन के साथ बहुत अच्छे द्विपक्षीय संबंध कायम कर चुका है । दोनों के बीच ऐसे उच्च स्तरीय पारस्परिक विश्वास के संबंध अभूतपूर्व हैं । यह कहा जाना चाहिये कि चीन और भारत जैसे तेज़ विकास की दिशा में अग्रसर देशों की भागीदारी के बिना विश्व के सामने मौजूद विकास,अर्थतंत्र व वित्त से जुड़े सवालों का समाधान करना असंभव है ।
|