• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-07-17 16:05:07    
श्री हू चिन थाओ ने आठ देशों के शिखर सम्मेलन में उपस्थित विकासशील देशों के नेताओं से सामूहिक भेंट की

cri

चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने 16 तारीख को रूस के सेंट पिटरस्बर्ग में जी आठ और विकासशील देशों के नेताओं के बीच के वार्ता सम्मेलन में उपस्थित ब्राज़ील, मेक्सिको, दक्षिण अफ्रीका, कांगो(ब्राजविल) और भारत पांच विकासशील देशों के नेताओं से सामूहिक भेंट की। उन्होंने विकासशील देशों के सहयोग और एक साथ विकास को मजबूत करने आदि मामलों पर विचार-विमर्श किया।

श्री हू चिन थाओ ने भेंट में नयी स्थिति में विकासशील देशों के सहयोग को और मजबूत करने के बारे में तीन सुझाव दिये हैं। पहले, वचन निभाकर अंतर्राष्ट्रीय विकास व सहयोग को मजबूत करना। दूसरे, सहयोग करके दोहा वार्ता में सफलता प्राप्त करने की कोशिश करना और तीसरे, दक्षिण-दक्षिण सहयोग को और गहरा करना। भेंट में उपस्थित पांच देशों के नेताओं ने कहा कि दक्षिण-दक्षिण सहयोग और दक्षिण-उत्तर सहयोग को मजबूत करने से विश्व ऊर्चा की सुरक्षा, संक्रामक रोगों की रोकथाम, शिक्षा तथा अफ्रीका के विकास आदि मामलों का समाधान अच्छी तरह से किया जा सकेगा।

16 तारीख को श्री हू चिन थाओ ने अमरीकी राष्ट्रपति श्री बुश के साथ भी भेंट की। उन्होंने चीन-अमरीका संबंध और समान रूचि वाले महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मामलों पर गहरा विचार-विमर्श किया। भेंट के बाद श्री हू चिन थाओ ने कहा कि जटिल व बदल रही अंतर्राष्ट्रीय स्थिति में चीन व अमरीका को महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मामलों पर विचार-विमर्श व समन्वय को मजबूत करना चाहिए। ऐसा करना दोनों देशों के लाभ के अनुरूप है और विश्व शांति व स्थिरता की रक्षा के लिये भी महत्वपूर्ण है। चीन व अमरीका दोनों पक्षों को वास्तविक कदम उठाकर चीन-अमरीका सकारात्मक सहयोग संबंधों के विकास को बढ़ाना चाहिए।