• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-07-17 10:53:13    
श्री हू चिन थाओ और अमरीकी राष्ट्रपति बुश के बीच वार्ता

cri

16 जुलाई को जी आठ और विकासशील देशों के शिखर सम्मेलन में भाग लेने गये चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने रुस के सेंट पिटर्स बर्ग में अमरीकी राष्ट्रपति बुश के साथ वार्ता की । दोनों पक्षों ने चीन अमरीका संबंध और समान रूचि वाले अहम अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय सवालों पर विचारों का आदान प्रदान किया ।

वार्ता की समाप्ति पर संवाददाताओं के साथ बातचीत में श्री हू चिन थाओ ने सर्वप्रथम चीन अमरीका संबंध के विकास की मौजूदा स्थिति का सकारात्मक आकलन किया और वार्ता में दोनों पक्षों के बीच अपने द्विपक्षीय संबंध के आगे विकास पर प्राप्त सहमतियों से अवगत कराया । उन्हों ने कहा कि हम इस बात पर राजी हुए हैं कि रणनीतिक व दीर्घकालिक दृष्टि से चीन अमरीका संबंध का निपटारा किया जायेगा , दोनो देशों के हितों के संगम को विस्तृत करने की कोशिश की जाय़ेगी और आर्थिक व्यापार , ऊर्जा , विज्ञान, आतंक विरोध , अप्रसार और सेना जैसे अनेक क्षेत्रों में ठोस सहयोग किया जायेगा । साथ ही एक दूसरे की चिंताओं का समादर करते हुए दोनों देशों के संबध में उत्पन्न सवेदनशील सवालों का उचित रूप से निपटारा किया जायेगा और चीन अमरीका संबंध को बढ़ावा दिया जायेगा ।

अमरीकी राष्ट्रपति श्री बुश ने कहा कि मेरे लिये यह वार्ता गत अप्रैल में श्री हू चिन थाओ के बीच हुई वार्ता का जारी रूप है ।

दोनों पक्षों ने वार्ता में दोनों देशों के आर्थिक व्यापार की चर्चा में श्री हू चिन थाओ ने बल देकर कहा कि दोनों पक्षों के लिये समानता व पारिस्परिक लाभ और समान विकास के सिद्धांत के माध्यम से व्यापार में उत्पन्न विवादों का समुचित रूप से निपटारा करना जरूरी है । चीन कदम उठाकर अमरीका से आयात को बढ़ावा देगा , बौद्धिक सम्पदा अधिकार संरक्षण पर जोर देगा और रन मिन पी की विनिमय दर व्यवस्था को सक्रियता से सुधारेगा । चीन को आशा है कि अमरीका आर्थिक व्यपार से जुड़ी चीन की चिन्ताओं के समाधान को महत्व देगा , चीन को हाई तकनीकी उत्पादों के निर्यात पर प्रतिबंध में ढील आने देगा और चीनी उद्यमों के लिये अमरीका में व्यापार व पूंजी विवेश करने में युक्तिसंगत पर्यावरण तैयार कर देगा ।

बुश ने कहा कि चीन की आर्थिक वृद्घि अमरीकी उत्पादों के निर्यात के लिये लाभदायक है , अमरीका चीन आर्थिक संबंध एक दूसरे के लिये फायदेमंद है । अमरीका बाजार में प्रवेश और बौद्धिक सम्पदा अधिकार संरक्षण के क्षेत्रों में चीन के स्पष्ट रूख को महत्व देता है और अमरीक चीन आर्थिक व्यपार संबंध को लगातार विस्तृत करने को तैयार है ।

थाईवान सवाल के संदर्भ में श्री हू चिन थाओ ने कहा कि चीन इस बात पर अमरीका का प्रशंसक है कि वह एक चीन की नीति पर कायम रहकर थाईवान स्वाधीनता की ओर ले जाने वाली किसी भी एकतरफा कार्यवाही का विरोध करता है । चीन को आशा है कि अमरीका थाईवान स्वाधीनता की विभाजनकारी कार्यवाहियों का और अधिक डटकर विरोध करेगा और उन पर रोक लगा देगा । श्री बुश ने एक चीन की नीति पर कामय रहने और थाईवान स्वाधीनता की ओर ले जाने वाली किसी भी एक तरफा कार्यवाही का विरोध करने का अमरीकी रूख दोहराया ।

वर्तमान जटिल व परिवर्तनीय अंतर्राष्ट्रीय स्थिति के मद्देनजर दोनों नेताओं ने कोरियाई प्रायद्वीप की स्थिति , ईरानी नाभिकीय सवाल और मध्य पूर्व शांति प्रक्रिया जैसे सवालों पर विचार विमर्श किया ।

श्री हू चिन थाओ ने जोर देकर कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप के नाभिकीय सवाल का समाधान करने का मूल तरीका यथाशीघ्र ही छै पक्षीय वार्ता वार्ता की बहाली होना है । उन्हों ने परिचय देते हुए कहा कि दोनों पक्ष कोरियाई प्राद्वीप व उत्तर पूर्व एशिया में शांति व स्थिरता बनाये रखने और छै पक्षीय वार्ता प्रक्रिया को बढावा देने पर सहमत हुए हैं, ताकि वार्तालाप व शातिपूर्ण तरीके के जरिये प्रायद्वीप को नाभिकीय रहित क्षेत्र के रूप में बनाने का लक्ष्य साकार किया जा सके ।

श्री बुश ने आशा जतायी कि कोरियाई प्रायद्वीप के नाभिकीय सवाल के शांतिपूर्ण समाधान के लिये मौके का फायदा उठाकर शीघ्र ही वार्ता की बहाली की जायेगी ।

इस के अतिरिक्त वार्ता में दोनों नेताओं ने ईरानी नाभिकीय सवाल और मध्य पूर्व की परिस्थिति के बारे में अपना अपना रूख भी जता दिया ।