• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-07-18 16:20:34    
श्री हू चिन थाओ जी आठ व विकासशील देशों के नेताओं की वार्ता में भाग लेकर चीन वापस पहुंचे

cri

चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ रूस के सेंट पिटर्सबर्ग में आयोजित जी आठ व विकासशील देशों के नेताओं की वार्ता में भाग लेकर 18 तारीख को विशेष विमान से पेइचिंग वापस लौटे हैं।

श्री हू चिन थाओ ने 17 तारीख को आयोजित वार्ता सम्मेलन में विश्व ऊर्जा सुरक्षा मामले पर चीन के रुख पर प्रकाश डाला। उन्होंने आपसी लाभ वाले सहयोग, चतुर्मुखी विकास और ऊर्जा-सुरक्षा की सहयोगी गारंटी के विचार पेश किये। उन्होंने रूसी राष्ट्रपति श्री पुतिन, फ्रांसीसी राष्ट्रपति श्री शिराक, इटली के प्रधान मंत्री श्री रोमानो प्रोदी से क्रमशः भेंट की। और उन्होंने श्री पुतिन व भारतीय प्रधान मंत्री श्री मनमोहन सिंह के साथ त्रि-पक्षीय बातचीत भी की।

श्री हू चिन थाओ ने श्री पुतिन के साथ भेंट करते समय कहा कि दोनों देश महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मामलों में रणनीतिक सहयोगों को मजबूत करेंगे, अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय शांति व स्थिरता की रक्षा करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका लगातार अदा करेंगे।

श्री हू चिन थाओ ने श्री शिराक से भेंट करते समय कहा कि दोनों देशों ने बहुत महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मामलों में कारगर सहयोग किया है। आशा है कि दोनों देश अंतरिक्ष उद्योग में सहयोग को मजबूत करके जल्द से जल्द औपचारिक रूप से सहयोगी मुद्दों का निर्माण शुरू कर सकेंगे।

श्री प्रोदी से भेंट करते समय श्री हू चिन थाओ ने कहा कि चीन-इटली संबंध सुचारू रूप से चल रहे हैं। दोनों देशों ने चतुर्मुखी रणनीतिक साझेदार संबंधों की स्थापना की है। दोनों को अंतर्राष्ट्रीय मामलों में रणनीतिक विचार-विमर्श व सहयोगों को मजबूत करना चाहिए।

श्री हू चिन थाओ ने श्री पुतिन व श्री सिंह के साथ आयोजित चीन, रूस, भारत तीनों देशों के नेताओं की भेंट में कहा कि तीनों देश अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मामलों में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। आपसी संबंध भी अच्छी तरह से चल रहे हैं, और क्रमशः रणनीतिक साझेदार संबंधों की स्थापना भी हुई है। तीनों देशों का आर्थिक व सामाजिक विकास अच्छा है, तीनों को इन उपयोगी शर्तों का प्रयोग करके मौके का लाभ उठा कर रणनीतिक सहयोगों को गहरा करना चाहिये।

सेंट पिटर्सबर्ग में ठहरने के दौरान श्री हू चिन थाओ ने चीन, भारत, ब्राजील, दक्षिण अफ़्रीका, मेक्सिको व कांगो(ब्राजविल) छः विकासशील देशों के नेताओं से सामूहिक भेंट की। उन्होंने दक्षिण-दक्षिण सहयोग व अंतर्राष्ट्रीय विकास सहयोग पर चीन के रुख पर प्रकाश डाला, और उपस्थित सदस्यों को चीन व अफ़्रीका के बीच के सहयोग की स्थिति का परिचय भी दिया।