श्री वु पांग क्वो की यूरोप यात्रा से चीन और संबंधित देशों के व्यवहारिक सहयोग को बल मिला चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई कमेटी के अध्यक्ष वु पांग क्वो ने 17 से 30 मई तक रोमानिया , मोलडोवा , यूनान तथा रूस की औपचारिक व मैत्रीपूर्ण यात्रा की और मास्को में आयोजिक शांगहाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के संसद अध्यक्षों की प्रथम भेंटवार्ता में भाग लिया ।
|
शांघाई सहयोग संगठन की स्थाई संसद-अध्यक्ष बैठक व्यवस्था तय शांघाई सहयोग सगंठन के सदस्य देशों की प्रथम संसद-अध्यक्ष बैठक 30 तारीख को मास्को में आयोजित हुई।इस में शांघाई सहयोग संगठन के विकास और सदस्य देशों के संसदों में सहयोग को आगे बढाने के सवालों पर विचार-विमर्श हुआ और इस संगठन के ढांचे के तहत संसद-अध्यक्षों की स्थाई बैठक-व्यवस्था की स्थापना का निर्णय भी लिया गया।
|
श्री ऊ पांग क्वो चीन युरोप संबंधों के निरंतर विकास पर आशा बांधे हुए हैं रोमानिया की यात्रा कर रहे चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के अध्यक्ष ऊ पांग क्वो ने 18 तारीख को रोमोनिया के संसद भवन में समान विकास को बढ़ावा देने के लिये पारम्परिक मैत्री को गहराओ नामक व्याख्यान दिया । श्री ऊ पांग क्वो ने अपने व्याख्यान में जताया कि चीन युरोपीय संघ में रोमानिया की भागीदारी का समर्थन करता है और यह विश्वास भी करता है कि युरोपीय एकीकरण की प्रक्रिया में रोमानिया की हिस्सेदारी से युरोपीय संघ के विकास में नयी शक्ति का संचार किया जायेगा और चीन युरोप संबंधों के विकास के लिये नया मौका प्रदान भी हो पायेगा ।
|
श्री वु बांग क्वो यूरोप के चार देशों की यात्रा करेंगे चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के अध्यक्ष श्री वु बांग क्वो रोमानिया , मोलडोवा , यूनान तथा रूस की 15 दिनों की औपचारिक व मैत्रीपूर्ण यात्रा के लिए 17 तारीख की सुबह पेइचिंग से रवाना हुए । यात्रा के दौरान वे मास्को में आयोजित होने वाली शांगहाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों की संसद अध्यक्ष मीटिंग में भी भाग लेंगे । सूत्रों के अनुसार श्री वु बांग क्वो की मौजूदा यात्रा का मकसद चीन और इन चार देशों के द्विपक्षीय संबंधों के विकास को आगे बढ़ाना और संसदों के बीच आवाजाही मजबूत करना है ।
|
|
|