• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-05-30 16:32:22    
चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा और रूसी डूमा के बीच नियमित आदान-प्रदान व्यवस्था का काम शुरू

cri

चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा और रूसी डूमा तथा रूस के संघीय आयोग की सहयोग कमेटी की प्रथम बैठक 29 तारीख को मास्को में हुई , जिससे यह जाहिर है कि चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा और रूसी संसद के दोनों सदनों के बीच नियमित आदान-प्रदान की व्यवस्था का काम शुरू हो गया है ।

रूसी डूमा के अध्यक्ष श्री ग्रेज़रोव ने कहा कि रूसी डूमा और चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की सहयोग कमेटी की स्थापना से दोनों देशों के बीच संसदीय सहयोग को उन्नत करने के साथ-साथ , रूस और चीन के बीच रणनीतिक साझेदारी संबंधों के विकास को बढ़ावा मिलेगा ।रूस की संघीय आयोग के अध्यक्ष श्री मिरोनोफ ने कहा कि दोनों देशों की संसदीय सहयोग कमेटी की प्रथम बैठक के आयोजन से यह सिद्ध है कि दोनों देशों के बीच संसदीय सहयोग का वास्तविक काम शुरू हो गया है ।

रूस की यात्रा पर गये चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के अध्यक्ष श्री वू पांग क्वो ने 29 तारीख को मास्को में अलग- अलग तौर पर श्री मिरोनोफ तथा रूसी प्रधानमंत्री श्री फ्राडकोफ के साथ भेंट की और उन के साथ द्विपक्षीय संबंधों के विकास समेत महत्वपूर्ण सवालों पर सहमति संपन्न की । मेजबान और मेहमान दोनों का मानना है कि चीन-रूस संबंध चतुर्मुखी व तेज़ विकास के काल से गुजर रहे हैं , दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंधों का विकास भी अभूतपूर्व स्तर पर जा पहुंचा है ।