रुस की औपचारिक यात्रा कर रहे चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के अध्यक्ष वू पांग क्वो ने 29 तारीख को रुसी राज्य दूमा के अध्यक्ष श्री ग्रिजलोव से वार्ता की। दोनों ने चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा और रुसी राज्य दूमा के बीच सहयोग कमेटी के प्रथम सम्मेलन की अध्यक्षता की।
श्री वू पांग क्वो ने चीन व रुस के संबंधों तथा दोनों संसदों के बीच आवाजाही का अच्छा मूल्यांकन किया। चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा और रुसी राज्य दूमा के बीच सहयोग को प्रगाढ़ करने की चर्चा में श्री वू पांग क्वो ने यह सुझाव पेश किया कि दोनों पक्ष कानून निर्माण और निगरानी की भूमिका अदा कर समयानुसार संबंधित कानून-कायदों का संशोधन करें और दोनों के बीच हस्ताक्षरित कानूनी दस्तावेजों का बेहतर कार्यान्वयन करें, इस के अवाला दोनों पक्षों को आर्थिक व व्यापारिक क्षेत्र में बड़ी परियोजनाओं के सहयोग को सक्रिय रुप से आगे बढ़ाने की कोशिश भी करना चाहिए।
श्री ग्रिजलोव ने कहा कि रुस व चीन एक दूसरे के सब से बड़े व महत्वपूर्ण पड़ोसी देश हैं। रुस व चीन के संबंधों का विकास करने और दोनों संसदों के सहयोग का विकास करना दोनों देशों व दोनों देशों की जनता के समान हित में है। उन्होंने विश्वास प्रकट किया कि रुसी राज्य दूमा और चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के बीच सहयोग कमेटी एक उच्च गुणवत्ता वाली संस्था बन सकेगी, जिस से न केवल दोनों देशों की संसदों के बीच सहयोग के स्तर को उन्नत किया जा सकेगा, बल्कि रुस व चीन के बीच रणनीतिक साझेदारी संबंधों के विकास को भी आगे बढ़ाया जा सकेगा।
|