चीन लगातार कर रहा है तरक्की, पूरी दुनिया ने इसे माना- भारतीय जानकार सीताराम मेवाती
2024-08-09 15:37:20
चीन ने पिछले कुछ दशकों में जबरदस्त विकास किया है। इसके साथ ही खुलेपन और सुधारों को गहराने के प्रति भी चीन सरकार ने गंभीरता से काम किया है। कोरोना महामारी के दौरान और उसके बाद चीन ने विश्व अर्थव्यवस्था में अहम योगदान दिया। एक तरह से वैश्विक आर्थिक सुस्ती में शक्ति प्रदान करने में चीन की अहम भूमिका रही।
चीन के विकास और प्रगति के बारे में सीएमजी संवाददाता अनिल पांडेय ने चर्चा की भारत में जाने-माने पत्रकार और अंतर्राष्ट्रीय मामलों के जानकार सीताराम मेवाती से। जो कई बार चीन आ चुके हैं और यहां के बारे में अच्छी समझ रखते हैं।