Web  hindi.cri.cn
जन्मदिन के मुबारक हो
2012-12-06 10:41:54

पंकजः जी हां वाकई, और साथ ही एक नई भाषा सीखने का अनुभव भी मिलेगा। चंद्रिमा जी, बमनगर, आंटपुर, हुगली पश्चिम बंगाल के रविशंकर बसु जी ने अपने पत्र में हमें एक खुशी की खबर दी है। उन्होंने यह लिखा है कि 4 नवंबर, 2012 को मेरे बेटे उदित शंकर बसु का 10वां जन्मदिन है। इस बार श्रोता वाटिका पत्रिका को सामने रखकर मैं और मेरी पत्नी ने मिलकर हमारे बेटे का जन्मदिन मनाया।

पंकजः रविशंकर जी ने आगे लिखा है कि सी.आर.आई. हिन्दी विभाग सिर्फ़ मेरे ही नहीं, हमारे पूरे परिवार के दिल की धड़कन है। मैं चाहता हूं कि दूर पेइचिंग से सी.आर.आई. हिन्दी के सभी सदस्य मेरे बेटे को आशीर्वाद दें, ताकि वह भी बड़ा होकर मेरे जैसा ही सी.आर.आई. का दीवाना बन सके, साथ ही एक आदर्श व्यक्ति बने। इसके साथ ही रविशंकर बसु जी ने इस पत्र के साथ अपने बेटे के जन्मदिन की कुछ फोटो भी हमें भेजी हैं, और कहा है कि अगर ये फोटो आप लोगों को पसंद आएँ, तो सी.आर.आई. के हिन्दी वेब-पेज पर और श्रोता वाटिका पत्रिका में प्रकाशित कीजिएगा, हमें भी बहुत खुशी होगी।

चंद्रिमाः रविशंकर बसु जी, सबसे पहले मैं और पंकज हमारे सभी सी.आर.आई. परिवार जनों की ओर से आप के बेटे को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई देते हैं। आशा है वह हमेशा खुश रहे और स्वस्थ रहे। हालांकि ज़रा देर से ही सही पर हमारे दिल से यह शुभकामनाएं स्वीकार करें। और आप शायद नहीं जानते कि हमारे यहां के सभी लोगों ने आप के बेटे की फोटो देखते ही यह कहा है कि वाह, यह बच्चा बहुत सुन्दर और बहुत प्यारा है। मेरे ख्याल से भविष्य में वह शायद एक फ़िल्म स्टार बन सकेगा। और हम ज़रूर आप और आप की पत्नी की इच्छा पूरी करके उन की फोटो हमारी पत्रिका श्रोता वाटिका में शामिल करेंगे, और एक जन्मदिन के उपहार के रूप में आप को भेजेंगे।

1 2 3 4 5
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040