चंद्रिमाः यह चाइना रेडियो इन्टरनेशनल है। बहुत खुशी के साथ आज हम फिर मिल रहे हैं आप का पत्र मिला कार्यक्रम में। मैं हूं आपकी दोस्त, चंद्रिमा।
पंकजः और मैं हूं पंकज श्रीवास्तव। हमारे श्रोताओं को मेरा प्यार भरा नमस्कार।
चंद्रिमाः श्रोता दोस्तों, आज का पहला पत्र है हमारे पुराने दोस्त अमीर अहमद जी द्वारा नयी दिल्ली से हमें भेजा गया है। इसमें उन्होंने यह लिखा है कि सबसे पहले सी पी सी की 18 वीं कांग्रेस पर बधाई देता हूँ। आज कल विश्व की निगाहें पेइचिंग में हो रही राष्ट्रीय महासभा पर टिकी हुई हैं। और खास तौर पर भारत के श्रोताओं की निगाहें भी हैं। आप की बेहतरीन कवरेज है, इसके लिए आप सभी को सलाम।
पंकजः उन्होंने आगे लिखा है कि आप लोगों की आँखों देखी रिपोर्ट से हमें बहुत कुछ जानकारी प्राप्त हुई है। मालूम हुआ है कि सीपीसी की 18 वीं कांग्रेस में कुल 2325 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इसके लिये मैं उनको बधाई देता हूँ। आप लोगों ने जो जानकारी हमें दी की, वो बहुत ही अहम् है। सीपीसी की 18 वीं कांग्रेस में चीनी नेता हू चिन थाओ ने रिपोर्ट देते समय कहा कि वर्तमान में चीन के विकास के लिए महत्वपूर्ण रणनीतिक मौके उपलब्ध हैं। हम उनकी इस बात से पूरी तरह सहमत हैं , उन्होंने सच कहा है कि हमें मौके को पकड़कर चुनौतियों का सामना करना चाहिए। और 2020 तक चतुर्मुखी खुशहाल समाज का निर्माण करने के लक्ष्य को साकार करना चाहिए।
चंद्रिमाः अमीर जी ने यह भी लिखा है कि श्री हू चिन थाओ ने जो कहा कि भविष्य में चीन में अर्थतंत्र का सतत और स्वस्थ विकास होगा, जन-लोकतंत्र का निरंतर विस्तार होगा। वहीं सांस्कृतिक सॉफ्ट पॉवर भी उल्लेखनीय शक्तिशाली होगा, जन-जीवन स्तर की भारी उन्नति होगी और एक ऊर्जा किफायत और अच्छा वातावरण होने वाले समाज का निर्माण करने में बड़ी प्रगति मिलेगी। जो सपना माओ का था, आज माओ के अनुसार चीनी नेता चीनी जनता और चीनी राष्ट्र का निर्माण कर रहे हैं। मैं भारतीय श्रोताओं की ओर से उन्हें अच्छे फैसले लेने के लिए चीन जन हितकार्य के लिए बधाई देता हूँ।
पंकजः बिलकुल सच कहा है श्री हू चिन थाओ ने की कि खुशहाल समाज का निर्माण करने का मिशन अत्यन्त मुश्किल है। पार्टी के सभी सदस्यों को एकजुट होकर मेहनत से काम करना चाहिए। सही बात है रास्ता कितना भी कठिन हो अगर सच्ची लगन और मेहनत से सभी एकजुट होकर काम करेंगे तो निश्चित ही सफलता मिलेगी। श्री हू चिन थाओ ने बीते वर्षों में समाज के निर्माण के लिए हमेशा कोशिश करके समाज को मजबूत बनाया है। आज जब श्री हू ने चीनी नेताओं से आह्वान किया है कि समाज को खुशहाल और समाज को मजबूत बनाने और निर्माण के लिए एक जुट हो जाएं। मुझे पूरा विश्वाश है कि चीनी नेता एक बहुत अच्छा भविष्य निर्माण करेंगे।