Web  hindi.cri.cn
दुर्गा पूजा की बधाई
2012-10-18 09:52:32

पंकजः चंद्रिमा जी, हमें इस बार फतेहपुर शेखावटी, सीकर राजस्थान से बहुत सारे पत्र आए हैं और इन सभी पत्रों में तिब्बत की बदलती तस्वीर के बारे में लिखा गया है। इन सभी श्रोताओं ने लगभग एक ही बाते पत्र में कही हैं और समय के अभाव में हम सिर्फ इनके नाम बाकी श्रोताओं को सुना रहे हैः श्रीराम सक्सेना भवन वाले संजय सक्सेना, श्री माहेश्वरी बाल विद्यामंदिर वाले सत्यभामा चौमाल, माहेश्वरी विद्यामंदिर से ही श्रीमती राजकुमारी दाधीच, ध्रुव मालू, श्रीमती विजयलक्ष्मी, नौरंग, और आशु मिश्रा ने हमें पत्र लिखा है, शहर का नाम तो हम पहले ही बता चुके हैं कि इन्होंने हमें पत्र सीकर राजस्थान से लिखा है। इसके अलावा हमें ऐसा ही एक पत्र आया है ज़िला हरदोई उत्तर प्रदेश से जिसे लिखा है बृजकिशोर मिश्रा जी ने। श्रोताओ, आप सभी का पत्र लिखने के लिये धन्यवाद।

चंद्रिमाः पंकज जी, हमें अगला पत्र आया है नूआपाड़ा उड़ीसा से, और इस पत्र को लिखने वाले हैं हेमसागर नायक जी। हेमसागर जी लिखते हैं कि ये चीन मैत्री क्लब श्रोता संघ के अध्यक्ष हैं। इन्हें हमारे सारे कार्यक्रम बहुत अच्छे लगते हैं और हमारे ये कार्यक्रम हेमसागर जी बहुत ध्यान से सुनते हैं और इन्हें सभी कार्यक्रमों में हमारा पत्रोचार का कार्यक्रम बहुत अच्छा लगता है। हेम सागर जी ने आगे लिखा है कि इन्हें इस वर्ष हमारे द्वारा भेजी गई कोई भी सामग्री अभी तक नहीं मिली है जैसे पुस्तकें, पत्रिकाएं, डाक टिकट, स्टीकर ये इन सभी वस्तुओं को संभालकर रखना चाहते हैं, और हमसे ज्यादा प्रगाढ़ता के साथ जुड़ना चाहते हैं । हेम सागर जी आगे लिखते हैं कि पिछले वर्ष इन्हें ये सभी सामग्रियां मिली थीं, जिसे इन्होंने संभालकर रखा है। यह सचमुच एक बहुत अजीब बात है। क्योंकि हेम सागर जी का पता हमारे मेल लिस्ट में है। और इस साल में हमने श्रोताओं को नियमित रूप से सामग्रियां भेजी हैं। बहुत श्रोताओं को समय पर सामग्रियां भी मिली हैं।

पंकजः हेम सागर जी, क्या आप का पता बदल गया है। हमारे पास आप का पता ऐसा है¬:हेम सागर नायक, चीन मैत्री क्लब, बुढ़ि कोमना, नयापाड़ा, उड़ीसा, पीन कोड 766106, भारत। यह पता ठीक है या नहीं, हमें पत्र भेजकर ज़रूर बताइये। और आप चिंता नहीं करें, पता पक्का होने के बाद हम आपको ये सभी सामग्री ज़रूर भेजेंगे। इन्होंने चीन की अल्पसंख्यक जातियों की फोटो भी मंगवाई हैं, जिसे ये अपने पास संभालकर रखना चाहते हैं। हेम सागर जी, अल्पसंख्यक जातियों की फोटो अब खत्म हो गयी हैं। अगली बार हम आपको ज़रूर भेजेंगे और आपकी शिकायत दूर करने की पूरी कोशिश भी करेंगे।

1 2 3 4
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040