Web  hindi.cri.cn
दुर्गा पूजा की बधाई
2012-10-18 09:52:32

 

चंद्रिमाः यह चाइना रेडियो इन्टरनेशनल है। आज हम फिर हाज़िर हैं आप का पत्र मिला कार्यक्रम में, मैं हूं आप की दोस्त, चंद्रिमा।

पंकजः और मैं हूं, पंकज श्रीवास्तव।

चंद्रिमाः पंकज जी, क्या आजकल भारत में दुर्गा पूजा मनाई जा रही है ?

पंकजः जी हां, पर आप कैसे जानती हैं यह तो भारतीय त्योहार है ?

चंद्रिमाः क्योंकि हमारे प्यारे श्रोता रविशंकर बसु जी जो कि न्यू होराइजन रेडियो लिस्नर्स क्लब के अध्यक्ष हैं, और क्लब के सदस्य देवशंकर चक्रवर्ती जी ने हुगली, पश्चिम बंगाल से हमें इस खास मौके पर बहुत ही सुंदर सा ग्रीटिंग कार्ड ई मेल द्वारा भेजा है। इस पर मां दुर्गा का चित्र बना हुआ है।

पंकजः अरे वाह, यह तो बहुत अच्छी बात है।

चंद्रिमाः पंकज जी, क्या आप जानते हैं कि यह ई-कार्ड हमारे श्रोताओं ने फ़ोटोशोप तकनीक के माध्यम से अपने हाथों से बनाया है, इसमें सुन्दर चित्र के साथ साथ सी.आर.आई. परिवार को ढेर सारी शुभकामनाएं भी दीं। यह देखकर हम बहुत प्रभावित, और बहुत खुश हैं। बहुत बहुत धन्यवाद, न्यू हराइजन रेडियो लिस्नर्स क्लब के सभी सदस्यों को।

पंकजः और श्रोता दोस्तों, हम इस सुन्दर ग्रीटिंग कार्ड को आज के कार्यक्रम के साथ हमारी वेब पर भी डालेंगे। तो दोस्तों, अगर आप भी इसे देखना चाहते हैं, तो हमारी वेबसाइट खोलकर देखिये। हमारी वेबसाइट का पता है https://hindi.cri.cn/ , और यहां हम सभी श्रोताओं को दुर्गा पूजा की बधाई भी देते हैं और आशा करते हैं कि आप लोग खुशी और उल्लास के साथ यह त्योहार मनाएंगे।

चंद्रिमाः अच्छा, अब हम कार्यक्रम शुरू करें। आज का पहला पत्र आया है नलगोंडा आंध्र प्रदेश से और इस पत्र को भेजने वाले हैं धुलियापाला मोहना शर्मा जी। मोहना जी ने हमसे चीनी लोक गणराज्य और सी.आर.आई. से जुड़ी जानकारी मांगी है, और वे कहते हैं कि इन दोनों ही विषयों में उन्हें कुछ किताबें भेजी जाएं, जिससे वे चीनी लोक गणराज्य और सी.आर.आई. के बारे में जानकारी हासिल कर सकें। साथ में मोहना जी ने ये भी लिखा है कि ये किताबें इन्हें मुफ्त में भेजी जाएं।

1 2 3 4
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040