Web  hindi.cri.cn
दुर्गा पूजा की बधाई
2012-10-18 09:52:32

पंकजः तो मोहना जी हम आपको बता दें कि हम जो भी सामग्री सी.आर.आई. से अपने श्रोताओं को भेजते हैं वे पूरी तरह मुफ्त यानी निःशुल्क ही होती है। वे किताबें, जो आप को चाहिये, हमारे पास होती हैं, लेकिन ऐसी किताबें चीनी भाषा में लिखी जाती हैं, जो आप नहीं समझ पाएंगे। पर चिंता मत कीजिये, हमारे पास और कुछ अंग्रेज़ी पत्रिकाएं भी हैं, जिसमें चीन का परिचय भी दिया गया है। और हमारी हिन्दी पत्रिका श्रोता वाटिका भी एक बहुत अच्छा माध्यम है, जिससे आप को चीन और सी.आर.आई. के बारे में ढेरों जानकारियां मिल सकेंगी।

चंद्रिमाः मोहना जी, आपने अपने पत्र के साथ हमें अपना पता भी भेजा है, तो हम ज़रूर आपको ये सारी सामग्री भेजेंगे, जिससे आप चीन और सी.आर.आई. के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल कर सकें। क्योंकि हमारा उद्देश्य भी तो यही है कि श्रोता हमारे संस्थान यानी सी.आर.आई. के साथ साथ चीन लोक गणराज्य के बारे में भी जानें। और हम अपने श्रोताओं से और बेहतर तरीके से जुड़ सकें। तो मोहना जी, हम जल्दी ही आपको आपकी सामग्री भेज देंगे।

पंकजः चंद्रिमा जी, हमें अगला पत्र लिखा है हमारी श्रोता मीना शर्मा जी ने जो राजस्थान के सीकर शहर के फतेहपुर शेखावटी से लिख रही हैं। मीना शर्मा जी आपका हमारे कार्यक्रम में स्वागत है। मीना जी लिखती हैं कि इन्हें हमारे कार्यक्रम काफी अच्छे लगते हैं और ये हमारी नियमित श्रोता हैं। इसके अलावा चंद्रिमा जी, मीना जी ने तिब्बत के बारे में कुछ लिख कर हमें भेजा है। ये अपने पत्र में लिखती हैं कि तिब्बत की दशा पहले अच्छी नहीं थी, वहां विकास के नाम पर कुछ भी नहीं था, आवागमन के साधन नहीं थे, जिसके कारण वहां के निवासियों को काफी कठिनाईयों से गुज़रना पड़ा था। लेकिन अब तिब्बत में सभी क्षेत्रों में काफी उन्नति हुई है आवागमन के साधन बहुत बेहतर हुए हैं। वहां विकास की बयार बह चली है और तिब्बत के लोग अब बहुत ही समृद्ध और संपन्न हो गए हैं।

चंद्रिमाः मीना जी आगे लिखती हैं कि ये सब कार्य बिना चीन सरकार की सहायता के संभव नहीं हो सकता था। चीन सरकार के अथक परीश्रम से ही आज तिब्बत जैसे दुर्गम क्षेत्र में लोगों का पहुंचना संभव हो पाया है, और चीन ने दुनिया को दिखा दिया है कि अगर कोई भी काम मेहनत और लगन के साथ किया जाए, तो उसे पूरा करना असंभव नहीं है। मीना जी ने तिब्बत की बदलती आर्थिक तस्वीर के लिये चीन सरकार को बधाई दी है। धन्यवाद मीना जी वैसे सिर्फ तिब्बत स्वायत्त प्रदेश ही नहीं चीन ने अपने हर एक प्रांत में ऐसा ही कठिन परीश्रम किया है, जिससे आज पूरे देश का नक्शा बदला हुआ है, और चीन आज पूरे विश्व में सबसे तेज़ी के साथ उभरती हुई आर्थिक महाशक्तियों में से एक बन गया है।

1 2 3 4
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040