पंकजः हमें अगला पत्र लिखा है हमारे श्रोता दीपक कुमार दास जी ने। ये हमें पत्र लिखते हैं ढोली सकरा, बिहार से। इन्होंने काफी ज्ञानप्रद बातें लिखी हैं। इनका कहना है कि विश्व में अब विकसित देशों की अर्थव्यवस्था डगमगा रही है और जो सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनकर उभर रही है वो हैं ब्रिक्स देश यानी चीन, भारत, रूस, ब्राज़ील और दक्षिण अफ्रीका। रूस को छोड़कर सभी देश विकासशील देश हैं और इन सभी की अर्थव्यवस्था में तेज़ी से वृद्धि हो रही है। एक तरफ़ जहां पूरे विश्व में आर्थिक मंदी का दौर है ऐसे में ब्रिक्स देशों का एक बड़ी आर्थिक शक्ति में उत्थान बहुत सुकून देने वाली खबर है। ब्रिक्स देशों को आपस में संतुलन बनाकर चलने की आवश्यकता है साथ ही प्राकृतिक संसाधनों का दोहन सोच समझकर करना चाहिए।
चंद्रिमाः इसके अलावा भी दीपक जी ने बहुत सारी बातें लिखी हैं, जो हम समय के अभाव में अपने श्रोताओं को सुना नहीं पा रहे हैं। लेकिन दीपक जी ने काफी ज्ञानवर्धक बातें लिखी हैं। इसके अलावा ये हमारे कार्यक्रम के नियमित श्रोता हैं और इन्हें हमारे सभी कार्यक्रम बहुत अच्छे लगते हैं। दीपक जी हमारे कार्यक्रमों को पसंद करने के लिये आपका धन्यवाद। हम हमेशा आपके लिये एक बेहतर कार्यक्रम बनाने का प्रयास करते हैं। आप लोगों के सुझावों का भी स्वागत करते हैं। आपके सुझावों को हम हमेशा गंभीरता से लेते हैं, जिससे हमें अपने कार्यक्रमों को और बेहतर बनाने में मदद मिलती है।
पंकजः हमारे अगले श्रोता हैं औरैया उत्तर प्रदेश से, इनका नाम है कालका प्रसाद खेत्री प्रिये और ये माओ त्से तुंग रेडियो लिस्नर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। ये लिखते हैं कि इन्हें हमारा तिब्बत पर सुनाया जाने वाला कार्यक्रम काफी अच्छा लगता है। और ये हमारे नियमित श्रोता हैं। कालका प्रसाद खेत्री जी हमारा कार्यक्रम सुनने के लिये आपका धन्यवाद। हम आपसे आशा करते हैं कि आप हमारा कार्यक्रम ऐसे ही सुनते रहेंगे, और नियमित रूप से हमें पत्र भी लिखेंगे, जिससे आपका और हमारा संपर्क लगातार बना रहे।