चंद्रिमाः श्रोता दोस्तो, इस मधुर गीत के बाद हम आप लोगों को और एक खुश खबरी सुनाएंगे। यह खुश खबरी सुनकर आप ज़रूर आनंदमय होंगे। क्योंकि बहुत से श्रोताओं ने सी.आर.आई. से ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन करने का आग्रह किया। इसलिये बड़ी कोशिश के बाद हम और एक ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन करेंगे। अभी हम इस प्रतियोगिता की तैयारी में व्यस्त हैं।
पंकजः जी हां, इस बार प्रतियोगिता का नाम है दर्शनीय हाईनान अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन द्वीप ज्ञान प्रतियोगिता। कुछ दिनों के बाद आप लोग हमारे कार्यक्रम में प्रतियोगिता से जुड़ी रिपोर्टें सुनेंगे। और आप को प्रतियोगिता की प्रश्नावलियां भी जल्द ही मिलेंगी। तो श्रोताओं, आप लोग प्रतियोगिता की रिपोर्ट ध्यान से सुनिये और प्रश्न का जवाब देकर हमें ठीक समय पर यानि 30 नवंबर से पहले भेजिये। और हमें आशा है इस बार आप को भी पुरस्कार पाने का मौका मिलेगा।
चंद्रिमाः अच्छा, सूचना बताने के बाद अब हम पत्र पढ़ना शुरू करें। पहला पत्र आया है बिहार के श्योहर शहर के पिपरही गांव से, और इसे लिखने वाले हैं हमारे श्रोता मुकुंद कुमार जी। मुकुंद जी महात्मा गांधी रेडियो लिस्नर्स क्लब के अध्यक्ष हैं। इनका कहना है कि ये चाइना रेडियो इंटरनेशनल के सारे कार्यक्रम अपने मित्रों के साथ सुनते हैं। हमारे कार्यक्रम सुनकर मुकुंद जी और इनके मित्र लाभान्वित हो रहे हैं। इनका हमसे निवेदन है कि हम इनके क्लब का पूरा विवरण अपने कम्प्यूटर में डाल दें।
पंकजः लेकिन मुकुंद जी आपने सिर्फ अपने क्लब का नाम और अध्यक्ष यानी अपना नाम लिखकर भेजा है। इसके अलावा क्लब से जुड़ी ज्यादा जानकारियां हमें नहीं भेजीं। तो हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप अपने क्लब के बारे में ज्यादा परिचय लिखकर हमें भेजिये। जैसेः क्लब की स्थापना कब हुई?क्लब में कितने सदस्य हैं?कौन सी गतिविधियों का आयोजन आप लोगों ने किया है?इत्यादि। हम अपने कम्प्यूटर में इसे ज़रूर डाल देंगे और आपको सूचित भी करेंगे।
चंद्रिमाः पंकज जी, इसके साथ ही मुकुंद जी का ये भी कहना है कि हम इन्हें अपनी पत्रिका श्रोता वाटिका और अन्य सामग्रियां भी भेजें। तो मुकुंद जी हम आपको बता दें कि जल्दी ही आपकी ये इच्छा भी पूरी की जाएगी। लेकिन आप जल्दी ही अपने क्लब का पूरा विवरण हमें लिख भेजें। ठीक है न?अगर आप के कल्ब ने किसी गतिविधि का आयोजन भी किया है, और गतिविधियों के बीच फ़ोटो भी खिंची गयी है, तो आप हमें ये फोटो भी भेज सकते हैं। शायद अगले अंक के श्रोता वाटिका में हम यह फ़ोटो शामिल करेंगे।