Web  hindi.cri.cn
मध्य शरद् उत्सव
2012-09-28 15:09:51

चंद्रिमाः पंकज जी, मेरे पास भी एक पत्र है, जो तिब्बत की सामान्य ज्ञान प्रतोयगिता से जुड़ा हुआ है। वह है रामपुरा फूल, पंजाब भारत की सुश्री कृतिका गोयल द्वारा भेजा ई-मेल। उत्तर देने के साथ साथ उन्होंने यह भी लिखा है कि तिब्बत की सहायता में निर्मित 62 परियोजनाओं से तिब्बत के आर्थिक विकास को बढावा देने के साथ साथ वहां की जनता के जीवन आदत भी बदलने लगी। मसलन् अब तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा में नागरिक रोज अनेक चैनलों पर सैटलाइट टी वी प्रोग्राम देख सकते हैं, पूर्वी तिब्बत में कृषि के चतुर्मुखी विकास से वहां की बंजर भूमि नख्लिस्तान में बदल गई है। दक्षिण तिब्बत में ऊंची ऊंची स्कूली इमारतों ने नीचे मकानों की जगह ले ली है। पोताला महल के सामने निर्मित सुन्दर चौक तिब्बतियों के खुशी मनाने वाला स्थल बन चुका है।

पंकजः उन्होंने आगे लिखा है कि 2007 के अंत तक 180 परियोजनाओं में कुल 20 अरब 20 करोड़ युआन खर्च किया, जो 11 वीं पंचवर्षीय योजना की कुल धनराशि का 26 प्रतिशत है, जिससे 139 परियोजनाओं का निर्माण आरंभ हो गया है। यह संख्या कुल संख्या का 77 प्रतिशत है और 44 परियोजनाओं के लिए केन्द्र सरकार की पूंजी पूरी तरह मुहैया की जा चुकी है। देखने में कृतिका गोयल जी तिब्बत से जुड़ी खबरों पर बड़ा ध्यान देती हैं। और भविष्य के कार्यक्रम में हम ज़रूर तिब्बत से संबंधित ज्यादा खबरें प्रसारित करेंगे।

चंद्रिमाः कार्यक्रम के अंत से पहले हम तिब्बत ज्ञान प्रतियोगिता पर और एक श्रोता का पत्र पढ़ने की कोशिश करें। कालाहांडी ओड़िसा के सी.आर.आई. लिस्नर्स क्लब के अध्यक्ष सुरेश चंद्र नाग ने हमें भेजे ई-मेल में यह लिखा है कि तिब्बत चीन के सबसे सुन्दर प्रांतों में से एक है। वहां रहने वाले अधिकतर लोग बौध धर्म के अनुयायी हैं। तिब्बत एक शांतिपूर्ण जगह है, वहां बहुत सारे दर्शनीय स्थल और मनोहर दृश्य मौजूद हैं, और वहां के लोग बहुत सरल हैं। पीढ़ी दर पीढ़ी तिब्बती लोगों का जीवन का तरीका बदल रहा है। अब वे पानी और इलेक्ट्रॉनिक सप्लाई जैसी सुविधाएं प्राप्त करते हैं। और उन्हें ज्यादा अच्छी शिक्षा और चिकित्सा भी मिल रही है।

पंकजः उन्होंने यह भी लिखा है कि चीन की केंद्र सरकार ने हर क्षेत्र में तिब्बत को बड़ा समर्थन और सहायता दी है। चीन सरकार की खुलेपन की नीति से ज्यादा से ज्यादा विदेशी पर्यटक तिब्बत की यात्रा कर सकते हैं। खास तौर पर तिब्बत के बारे में सी.आर.आई. की विशेष रिपोर्टों से तिब्बत और ध्यानाकर्षक बन गया। सुरेश चंद्र जी, आप को हमारे कार्यक्रम की प्रशंसा के लिये धन्यवाद। हम ज़रूर तिब्बत के बारे में अच्छे से अच्छे कार्यक्रम बनाएंगे।

चंद्रिमाः अच्छा, समय के अभाव से आज का कार्यक्रम यहीं तक समाप्त होता है। अगले हफ्ते हम ठीक इसी समय पर यहां फिर मिलेंगे। अब चंद्रिमा और पंकज को आज्ञा दें, नमस्कार।

पंकजः नमस्कार।


1 2 3 4
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040