Web  hindi.cri.cn
मध्य शरद् उत्सव
2012-09-28 15:09:51

चंद्रिमाः यह चाइना रेडियो इन्टरनेशनल है। आज हम फिर हाज़िर हैं आप का पत्र मिला कार्यक्रम में। मैं हूं आप की दोस्त, चंद्रिमा।

पंकजः और मैं हूं पंकज श्रीवास्तव।

चंद्रिमाः पंकज जी, तीन दिनों के बाद चीन का एक महत्वपूर्ण परंपरागत त्योहार मनाया जाएगा। क्या आप इस त्योहार के बारे में जानते हैं ?

पंकजः जी हां, मैं बिल्कुल जानता हूं। इस बार आप का यह सवाल मेरे लिये मुश्किल नहीं है। वह है चीन का मध्य शरदोत्सव।

चंद्रिमाः अरे, आप कैसे जानते हैं ?

पंकजः क्योंकि सी.आर.आई. ने इस उत्सव के लिये हमें कुछ उपहार दिये हैं।

चंद्रिमाः वाह, अच्छी बात है। कौन सा उपहार ?

पंकजः सी.आर.आई. से हमें एक ग्रीटिंग कार्ड मिला है, साथ ही केक की दुकान का एक कार्ड भी इस में शामिल है। और कहा गया है कि हम इस कार्ड द्वारा केक की दुकान से मूनकेक खरीद सकते हैं।

चंद्रिमाः कितना अच्छा उपहार है। आप ज़रूर केक की दुकान में जाकर मूनकेक खरीदें। क्योंकि वह मध्य शरदोत्सव में चीन का एक परंपरागत भोजन है, और इस उत्सव पर सभी चीनी लोग इसे बड़े ही चाव के साथ खाते हैं, और उपहार के रूप में एक दूसरे को देते हैं।

पंकजः पर चंद्रिमा जी, मूनकेक का स्वाद कैसा होता है?और इस के अंदर में क्या भरा जाता है?मैं आपसे ये प्रश्न इसलिये पूछ रहा हूं क्योंकि मैं तो शुद्ध शाकाहारी हूं।

चंद्रिमाः आम तौर पर मूनकेक का स्वाद बहुत मीठा है, जैसे भारत में मिठाई का होता है। अगर आप को मीठी चीज़ें पसंद हैं, तो आप ज़रूर इसका खूब मज़ा लेंगे। और इसके अंदर भी भिन्न-भिन्न तरह की वस्तुएं भरी जाती हैं, उदाहरण के लिये दाल या फल, फूल इत्यादि। क्योंकि आप एक शाकाहारी हैं, तो आप इस पर ध्यान दीजिये। क्योंकि कुछ मूनकेक के अंदर अंडे या मांस भी भरा जाता है। इसलिये जब आप इसे खरीदते हैं, तो दुकान में बेचने वाले कर्मचारी से ध्यान से पूछिये कि क्या यह वेज़ है या नॉनवेज।

पंकजः अच्छा, चंद्रिमा जी, इतनी जानकारियां देने के लिये बहुत बहुत धन्यवाद। और मैं ज़रूर चीन के मूनकेक का स्वाद लूंगा।

चंद्रिमाः हालांकि आज हम भारतीय श्रोता दोस्तों को मध्य शरदोत्सव पर मूनकेक नहीं भेंट कर सकते, पर हम इससे जुड़ा एक मधुर गीत उपहार के रूप में आप लोगों सुनाएंगे।

पंकजः जी हां, क्योंकि मध्य शरदोत्सव की रात को लोग बाहर जाकर चंद्रमा की सुन्दरता को देखते हैं, यह चीनी लोगों की एक खास परंपरा है। इसलिये आज हम आप लोगों को चंद्रमा से जुड़ा एक गीत पेश करेंगे। गीत के बोल हैं कोमल चाँदनी-रात। आशा है हम इस गीत द्वारा मध्य शरदोत्सव की शुभकामनाएं आप लोगों तक पहुंचा सकें। हमें उम्मीद है कि हमारे सभी श्रोता इस दिवस पर अपने प्रिय परिवार जनों या अपने पसंदीदा मित्र के साथ खुशियों से भरा समय बिता सकेंगे।

चंद्रिमाः कोमल चाँदनी-रात नाम के इस गीत में गायक छन खुङ ने ऐसा गाया है कि यह चाँदनी-रात इतनी कोमल है। मैंने तुम को लेकर चाँद की सुन्दरता देखी। तुम्हारा ये शर्माना, तुम्हारा ये आंखें झुकाना, और मुस्कुराना यह अनुभव मुझे बहुत पसंद है। मैं तुम्हारे पास हूं, और तुम मेरे पास हो। लगता है कि प्रेम धीरे धीरे दिल में आ गया। और सभी तकलीफ़ें दूर हो जाएंगी। चाँदनी में तुम इतनी सुन्दर हो, जो मुझे बहुत पसंद है। अब लीजिये सुनिये यह मधुर गीत।

1 2 3 4
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040