चंद्रिमाः यह गीत हम उन श्रोताओं को भी भेंट करते हैं, जिन्हें तिब्बत पसंद है। और आशा है कि अन्य श्रोता भी न्यू हराइजन रेडियो लिस्नर्स क्लब के सदस्यों की तरह हमारी प्रतियोगिता में सक्रिय रूप से भाग ले सकेंगे, और हमारा समर्थन दे सकेंगे। अच्छा, मधुर गीत सुनने के बाद अब हम पत्रों का सिलसिला जारी रखें। अगला पत्र है औरैया, उत्तर प्रदेश के खान रेडियो लिस्नर्स क्लब के अध्यक्ष अमानत उल्ला खान द्वारा लिखा गया। उन्होंने हमें यह सूचना दी कि मैं अपने क्लब द्वारा प्रकाशित क्लब न्यूज़लेटर की माह अप्रैल एवं माह जून की प्रतियां भेज रहा हूं। जिस में चाइना रेडियो इन्टरनेशनल की हिन्दी सेवा की विभिन्न ज्ञान प्रतियोगिताओं के विषय छापे गये हैं। आशा है कि आप हमारे क्लब की इस निःशुल्क सेवा को अवश्य पसंद करेंगे। इस समय इस न्यूज़लेटर की लगभग 200 से ज्यादा प्रतियां प्रति माह श्रोताओं के लिये क्लब द्वारा प्रकाशित की जा रही है। भविषय में हम सी.आर.आई. हिन्दी सेवा पर एक विशेष अंक भी प्रकाशित करने की योजना बना रहे हैं।
पंकजः अमानत उल्ला खान साहब, हम आप के बहुत आभारी हैं। और हम हिन्दी सेवा के प्रति न्यूजलेटर के विशेष अंक को देखने की बड़ी प्रतीक्षा में हैं। वास्तव में अमानत उल्ला खान की तरह बहुत श्रोता हमारी निःशुल्क सेवा कर रहे हैं। कभी कभी वे अपने पैसे से श्रोता क्लब की गतिविधियों का आयोजन करते हैं या सी.आर.आई. के प्रसार-प्रचार के लिये गतिविधियों का आयोजन करते हैं। कभी कभी वे अपने हाथों से बनाने वाले उपहार हमें भेजते हैं। और ज्यादातर श्रोता अपने मूल्यवान् समय का उपयोग करके हमें पत्र लिखकर भेजते हैं। हालांकि समर्थन के तरीके भिन्न-भिन्न हैं, पर उन का लक्ष्य एक ही है। वह है हमारे हिन्दी कार्यक्रम को और बेहतर बनाना। आप लोगों के सभी समर्थन हिन्दी विभाग के हर कर्मचारी के हृदय में है। हम ज़रूर अपनी पूरी कोशिश से हमारे कार्यक्रम को और अच्छा बनाएंगे।
चंद्रिमाः अब बारी है नयापाड़ा, ओड़िसा के चीन मैत्री क्लब के अध्यक्ष हेम सागर नायक की। इस पत्र में उन्होंने यह शिकायत की कि वर्ष 2011 में सी.आर.आई. हिन्दी विभाग ने तीन अलग अलग प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की। और हमारे सभी 30 श्रोताओं ने हर प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर भी भाग लिया, लेकिन प्रतियोगिता के परिणाम में बहुत दुख की बात है कि हमारे क्लब के एक भी श्रीता को पुरस्कार नहीं मिला है। जबकि हमारा क्लब भी एक सक्रिय क्लब है, लगभग बीस साल से आप के कार्यक्रम को हम सुनते रहते हैं, और प्रतियोगिता भी भेजते हैं। हमारे पास इन्टरनेट की सुविधा नहीं है, आशा करते हैं कि भविषय में हमारे क्लब को भी ध्यान करें। हेम सागर नाएक जी, सब से पहले हम लंबे समय में आप लोगों को हमारा समर्थन देने के लिये बहुत धन्यवाद कहते हैं। और आशा है कि इस साल में आप लोग लगातार हमारी प्रतियोगिता में भाग लेंगे, हम ज़रूर आप के क्लब पर ध्यान दे देंगे।