Web  hindi.cri.cn
शिक्षक दिवस की खुशी
2012-09-12 14:56:36

चंद्रिमाः यह चाइना रेडियो इन्टरनेशनल है। आज हम फिर मिल रहे हैं आप का पत्र मिला कार्यक्रम में। मैं हूं आप की दोस्त, चंद्रिमा।

पंकजः और मैं हूं आप का दोस्त पंकज।

चंद्रिमाः पंकज जी, क्या आप जानते हैं कि इस हफ्ते में चीन का एक कौन सा त्योहार मनाया जा रहा है?

पंकजः चंद्रिमा जी, यह सवाल मेरे लिये ज़रा कठिन है, क्योंकि मैं चीन में इतना ज्यादा समय नहीं रहा, इसलिये इससे जुड़ी जानकारियां बहुत कम है।

चंद्रिमाः अच्छा, तो मैं आप को बताऊंगी। इस हफ्ते के सोमवार को यानि 10 सितंबर को चीन का शिक्षक दिवस था। सभी स्कूलों में इस दिवस की खुशी धूमधाम से मनायी गई। हालांकि इस दिवस पर शिक्षकों को कोई छुट्टी नहीं मिल सकी, पर उसी दिन उन्हें अपने विद्यार्थियों से बहुत उपहार या प्रेम मिला। और उन्हें समाज से कुछ कल्याण भी मिल सकते हैं, जैसे शिक्षक दिवस के दौरान कुछ रेस्टरांट या शॉपिंग मॉल में शिक्षक के लिये विशेष डिस्काउंट या उपहार दिये जाते हैं। इसलिये सभी शिक्षकों को यह दिवस बहुत पसंद है।

पंकजः ओह, चंद्रिमा जी, यह सुनकर मैं बहुत खुश हूं। आप की बातों से यह साबित हुआ है कि चीन में शिक्षकों को बड़ा सम्मान मिलता है। यह एक अच्छी बात है।

चंद्रिमाः पंकज जी, क्या भारत में शिक्षक दिवस होता है?कब होता है?और भारतीय शिक्षक इस दिवस को कैसे मनाते हैं?

पंकजः भारत में शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाया जाता है और चीन की ही तरह भारत में भी शिक्षकों को कोई छुट्टी नहीं मिलती है। 5 सितंबर को शिक्षक स्कूल तो आते हैं लेकिन वो उस दिन छात्र बनते हैं और छात्रों में से कुछ छात्र शिक्षकों की तरह पैंट कमीज़, साड़ी और सलवार कुर्ता पहनकर आते हैं। उस दिन वो शिक्षकों की भूमिका निभाते हैं। और बाद में स्कूल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है और अंत में सर्वश्रेष्ठ बाल शिक्षक और शिक्षिका को पुरस्कार भी दिया जाता है। 5 सितंबर का दिन शिक्षकों और शिष्यों दोनों के लिये बहुत आनंदमयी होता है सभी लोग इस दिन को बहुत आनंद और उत्साह से मनाते हैं। यहां हम सभी शिक्षकों को एक उज्जवल भविष्य पाने की शुभकामनाएं देते हैं।

चंद्रिमाः अच्छा, इस शुभकामना के साथ अब हम आज का पहला पत्र पढ़ेंगे। शिवहर, बिहार के पूज्य महात्मा गांधी रेडियो लिस्नर्स क्लब के अध्यक्ष श्री मुकुन्द कुमार ने हमें भेजे पत्र में अपने क्लब के बारे में ठोस जानकारियां दीं, जैसेः अपने क्लब का पता, मोबाइल नंबर और ई-मेल आदि। और उन्होंने हमसे उनके क्लब को रजिस्टेड करके उचित समय से सामग्री भेजने का आग्रह भी किया। ज़रूर मुकुन्द भाई, हम ज़रूर आप लोगों को नियमित रूप से डाक भेजेंगे।

1 2 3 4 5
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040